Bihar Election Tejashwi Yadav: पटना: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान की शुरुआत होते ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की भीड़ उमड़ने लगी है। वही कई उम्मीदवारों ने भी अल सुबह अपने इलाकों में मतदान किया। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन बिहर के बांदीपुर इलाके से एनडीए के उम्मीदवार, उन्होंने आज सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने दीघा के मिलर हाई स्कूल में बनाये गए पोलिंग सेंटर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसी तरह मोकामा से महागठबंधन की प्रत्याशी वीणा देवी अपने पति सूरजभान सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
बिहार में राजद के शीर्ष नेता, पूर्व उप मुख्यमंत्री और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी अपने समर्थकों के साथ मतदान करने पहुंचे। इस बीच मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं सभी से अपील करूंगा कि वे अपने घरों से बाहर आएं और बदलाव के लिए, विकास के लिए, नौकरियों के लिए वोट करें।”
VIDEO | Bihar Elections 2025: RJD leader and Mahagathbandhan CM face Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) on first phase of polling, says, “I would appeal everyone to come out of their homes and vote for change, vote for development, for jobs…”#BiharElections2025… pic.twitter.com/lhSGTH2Q7P
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
इसी तरह प्रदेश के पूर्व सीएम और राजद के शीर्ष नेता लालू प्रसाद यादव भी अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ मतदान करने पहुंचे थे। मीडिया ने उनसे चुनाव कोलेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा ‘बदलाव होगा।’
VIDEO | Bihar Elections 2025: RJD president Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) casts vote at Veterinary College Ground polling booth, says, “‘Badlaav hoga'(There will be a change).”#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/eXopkDKROt
— Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
Bihar Election Tejashwi Yadav: वोट डालने के बाद नितिन नबीन की पत्नी दीपमाला सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे, इसी को ध्यान में रखकर मैंने अपना वोट डाला है। बिहार में एक अच्छी सरकार सत्ता में आएगी।” इसी तरह उम्मीदवार नबीन ने कहा “मैं हर मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने आएँ… मैंने अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डाल दिया है, अब आप भी अपने मतदान केंद्र पर पहला वोट डालें।”
Patna, Bihar: Minister Nitin Nabin says, “…I appeal to all the voters at every polling booth to come out and vote in large numbers… I have cast the first vote at my booth, now you too should cast the first vote at yours” pic.twitter.com/SGDJzBBhU9
— IANS (@ians_india) November 6, 2025
#WATCH | Digha, Patna: Deepmala Shrivastava, Bihar Minister and BJP candidate from Bankipur, Nitin Nabin’s wife, says, “Bihar should keep moving on the path of development, and I have cast my vote keeping the same in my mind. A good government will come to power in Bihar.”… pic.twitter.com/Z9vHimSBiQ
— ANI (@ANI) November 6, 2025
आपको बता दें कि आज पहले चरण चुनाव में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है। उनमें से एनडीए के 121 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है।
Bihar Election Voting : बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी#Bihar #VotingDay #BiharElections2025 https://t.co/hawc3gr2U8
— IBC24 News (@IBC24News) November 6, 2025