Bihari Russian Girl viral creator, image source: foodmakeoverranchi
पटना: Bihari Russian Girl viral creator: बिहार के सोनपुर की रहने वाली ‘रशियन गर्ल’ के नाम से फेमस, रोजी नेहा सिंह, जो पहले ब्यूटिशियन थीं और शौकिया तौर पर कुकिंग वीडियो बनाया करती थींं। वह झारखंड की राजधानी रांची में मेहनत से लिट्टी-चिकन का स्टॉल शुरू किया। दुकान की पहचान बढ़ाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इसी दौरान उनकी एक मजाकिया वीडियो, जिसमें उन्होंने खुद को ‘खांटी बिहारी लड़की’ बताया, अचानक वायरल हो गई। लाखों व्यूज और तारीफें मिलीं, लेकिन इसके साथ ही मुश्किलें भी शुरू हो गईं।
Bihari Russian Girl, वायरल होने के बाद लोग उनसे लगातार नए और मजेदार कंटेंट की उम्मीद करने लगे। जब रोजी हर सवाल का जवाब नहीं दे पाईं, तो उनके कमेंट सेक्शन में नकारात्मक और अपमानजनक टिप्पणियां आने लगीं। कुछ लोग शराब पीकर उनके स्टॉल तक पहुंचने लगे, जबरदस्ती सेल्फी और निजी सवाल पूछने लगे। इस सबने उनकी जिंदगी को बेहद कठिन बना दिया।
मीडिया से बातचीत में रोजी ने कहा, “मुझे व्यूज नहीं चाहिए, बस शांति से बिजनेस करना है।” उन्हें सोशल मीडिया की कमाई और मॉनेटाइजेशन की कोई जानकारी नहीं थी। परिवार भी डिजिटल दुनिया से दूर था। हालात इतने बिगड़े कि आखिरकार उन्हें अपना स्टॉल बंद करना पड़ा।
यह कहानी सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर की नहीं, बल्कि उस हकीकत की है जहां वायरल कल्चर छोटे कारोबार और आम लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। शोहरत हमेशा राहत नहीं देती, कभी-कभी यह बोझ भी बन जाती है।