Uttarakhand Crime News / Image Credit: Pexels
BJP Leader Gopal Khemka Shot Dead: पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता और सूबे के सबसे बड़े कारोबारी में से एक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना गांधी मैदान थाना इलाके में हुई है। घटना शुक्रवार देर रात लगभग 11:45 की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, खेमका को घर से पास ही गोली मारी गई। पुलिस का कहना है कि, गोपाल खेमका की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि, बदमाशों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया है, जब खेमका ट्विन टॉवर स्थित अपने घर लौटे थे। हमलावर बाइक से आए थे। आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है। घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मालूम हो की बीजेपी नेता गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या हो चुकी है, जिसका राज अभी तक नहीं खुला है। क्योंकि, एक गिरफ्तार आरोपी का भी मर्डर कर दिया गया। थाना, एसएसपी आवास, डीएम आवास के इलाके में कारोबारी की हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।