Fire in Vishal Mega Mart: राजधानी के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

Fire in Vishal Mega Mart: राजधानी के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 07:11 AM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 07:46 AM IST

Fire in Vishal Mega Mart| Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • विशाल मेगा मार्ट में लगी आग
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
  • आग बुझाने के प्रयास जारी

Fire in Vishal Mega Mart: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में बीती शाम भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और देर रात तक आग लाने का प्रयास जारी रहा। घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

READ MORE: Amit Shah Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला 

दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी और प्रशासन की टीमें इमारत की तलाशी लेने में जुटी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

READ MORE: One Big Beautiful Bill: कानून बना ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल, ट्रंप ने विधेयक पर किया साइन, भारत सहित अन्य देशों पर जानिए क्या होगा असर 

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले स्टाफ ने आग बुझाने के लिए अंदर रखे फायर सिलेंडरों का इस्तेमाल किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और धीरे-धीरे लपटें तेज होती चली गईं। आग लगते ही शोर मच गया और लोगों को तुरंत बिल्डिंग से बाहर निकाला गया।