Dulhan Ne Kiya Shadi Se Inkar: सात फेरे लेने से पहले अचानक दूल्हे के इस अंग पर पड़ गई दुल्हन की नजर, मेहमानों के बीच चीखते हुए बोली- नहीं करनी शादी
Bride Refuse for Marry | सात फेरे लेने से पहले अचानक दूल्हे के इस अंग पर पड़ गई दुल्हन की नजर, मेहमानों के बीच चीखते हुए बोली- नहीं करनी शादी
Dulha-Dulhan Comedy Dance Video
पटना: Bride Refuse for Marry होली के बाद से पूरे भारत में एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। गांव, गली और शहरों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगी है। साथ ही शादियों से जुड़ी कई खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। जहां वीडियो मजेदार हैं तो खबरें हैरान करने वाली हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां सात फेरे लेने से पहले दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया है। मामले में बवाल कटना जायज था, जिसके बाद लड़की वालों ने बारातियों को खदेड़ कर भगा दिया।
Bride Refuse for Marryमिली जानकारी के अनुसार मामला पटना जिले के फतुहा का है। दुल्हन के परिवार वालों ने फतुहा पुलिस थाने में बुधवार को नामजद शिकायत दर्ज कराई। लड़की का परिवार दीदारगंज थाना इलाके के गुलमहिया बाग का रहने वाला है। उनका आरोप है कि अपनी बेटी की शादी फतुहा थाना इलाके के नोहटा निवासी स्व.झिम्मी यादव के बेटे राहुल के साथ तय की हुई। इस दौरान शादी के कारण उपहार स्वरूप एक लाख के गिफ्ट भी वर पक्ष को दिए गए थे।
जब कन्या पक्ष वाले लड़के को देखने गए तो वर पक्ष ने होने वाले दूल्हे राहुल के दूसरे भाई को दिखाकर उसके साथ शादी करने का दबाव बनाया। दुल्हन के मना करने पर वर पक्ष वाले मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित लड़की का कहना है कि उसे उस घर में शादी नहीं करनी है, उसके रुपये लौटाए जाएं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले को बातचीत से सुलझाने की भी कोशिश की जा रही है।

Facebook



