पटना, 24 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पैंगोलिन तस्करी गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया है।
बिहार वन विभाग द्वारा कैमूर जिले में सरोज, राजेंद्र और अन्य के खिलाफ हाल में दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के कड़े प्रावधानों के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बतााय कि ईडी के पटना क्षेत्र द्वारा वन्यजीव व्यापार से संबंधित यह पहला मामला दर्ज किया गया है।
एजेंसी के अधिकारी जल्द ही जेल में बंद दोनों आरोपियों सरोज और राजेंद्र से पूछताछ करेंगे और पीएमएलए के तहत उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही भी शुरू करेंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें आगे की जांच करने की आवश्यकता है क्योंकि उनके पास वन्यजीव व्यापार में शामिल लोगों का एक नेटवर्क है। संदेह है कि दोनों एक अंतरराष्ट्रीय वन्यजीव अपराध सिंडिकेट का हिस्सा हैं’’।
भाषा अनवर नोमान
नोमान