Iraj Lalu Yadav: तेजस्वी यादव के बेटे का नामकरण.. रखा गया ‘इराज लालू यादव’.. जानें क्या है इस नाम का मतलब

इराज एक संस्कृत शब्द है जिसका हिन्दी में कई मतलब है। इराज नाम का एक अर्थ प्रभु हनुमान भी हैं। भगवान कामदेव का भी दूसरा नाम इराज है।

Iraj Lalu Yadav: तेजस्वी यादव के बेटे का नामकरण.. रखा गया ‘इराज लालू यादव’.. जानें क्या है इस नाम का मतलब

Iraj Lalu Yadav || Image- Lalu Yadav X Handle

Modified Date: May 28, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: May 28, 2025 11:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस्वी यादव के नवजात बेटे का नाम 'इराज लालू यादव' रखा गया
  • लालू-राबड़ी ने रखा नाम, हनुमान जी के दिन जन्म पर इराज का अर्थ 'प्रभु'
  • संस्कृत शब्द इराज का अर्थ - हनुमान, कामदेव, फूल व खुशी का प्रतीक

Iraj Lalu Yadav: पटना: तेजस्वी यादव के नए जन्में बेटे का नामकरण कर दिया गया है। लालू प्रसाद यादव परिवार के इस नए मेहमान का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा गया है। यह नाम बच्चे के दादा लाऊ प्रसाद और दादी राबड़ी देवी ने रखा है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लालू यादव ने लिखा, ‘हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने “इराज” रखा है।

 ⁠

तेजस्वी और राज श्री ने उनका पूरा नाम “इरज लालू यादव” बताया है।

कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन, कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस छोटी सी खुशी का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस, मंगलवार को हुआ था, इसलिए उनका नाम इराज रखा गया। (इराज)

आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आप सभी का धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।”

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

Iraj Lalu Yadav: गौरतलब है कि, इराज एक संस्कृत शब्द है जिसका हिन्दी में कई मतलब है। इराज नाम का एक अर्थ प्रभु हनुमान भी हैं। भगवान कामदेव का भी दूसरा नाम इराज है। इराज के अन्य अर्थों में फूल, खुशी, आदि जल से पैदा व्यक्ति भी होता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown