Lalu Yadav on Mahakumbh: पूर्व मंत्री लालू यादव ने ‘महाकुम्भ’ को बताया फालतू.. दिल्ली भगदड़ पर कहा ये ‘रेलवे का मिस मैनेजमेंट है’..

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुखद घटना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। हादसे की जांच के लिए एक दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है।

Lalu Yadav on Mahakumbh: पूर्व मंत्री लालू यादव ने ‘महाकुम्भ’ को बताया फालतू.. दिल्ली भगदड़ पर कहा ये ‘रेलवे का मिस मैनेजमेंट है’..

Lalu Yadav on Mahakumbh || Image- ANI News File

Modified Date: February 17, 2025 / 08:04 am IST
Published Date: February 17, 2025 8:04 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौतें, विपक्ष ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार।
  • लालू यादव ने रेलवे के मिस मैनेजमेंट पर उठाए सवाल, रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग।
  • महाकुंभ पर लालू यादव का विवादित बयान, एनडीए ने किया आलोचना, विपक्ष ने राजनीतिक मुद्दा बनाया।

Lalu Yadav’s controversial statement on Mahakumbh: पटना: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात एक भयावह भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी थी। विपक्षी दलों ने इस घटना के लिए रेलवे और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार को जब पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से इस घटना पर सवाल पूछा गया, तो वह भड़क गए और कहा कि यह रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ है, जिसकी वजह से इतने लोगों की जान गई। उन्होंने रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग की और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

Read More: Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिली राजधानी दिल्ली.. नींद खुली तो सड़कों पर भागने लगे लोग..

लालू प्रसाद का महाकुंभ पर विवादित बयान

लालू प्रसाद ने इस घटना के बाद महाकुंभ पर भी तीखी टिप्पणी की। कुंभ मेले में बढ़ती भीड़ को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “कुंभ का कोई मतलब नहीं है, यह एकदम फालतू है।” उनका यह बयान बिहार से लेकर पूरे देश में विवाद का कारण बन गया है। पहले से ही एनडीए द्वारा लालू प्रसाद को सनातन धर्म का विरोधी बताया जाता रहा है, और अब इस बयान के बाद उनकी आलोचना और बढ़ने की संभावना है। विपक्षी दलों ने लालू के बयान को राजनीतिक मुद्दा बना लिया है, और इस पर सियासी पलटवार शुरू हो गया है।

 ⁠

Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

भगदड़ पर जाँच समिति का गठन

Lalu Yadav’s controversial statement on Mahakumbh: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुखद घटना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया है। हादसे की जांच के लिए एक दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसने अपनी जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस भी इस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार रात महाकुंभ स्नान के दौरान स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ बढ़ गई, जिससे बेकाबू स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे और इस दौरान 18 लोगों की जान चली गई। यह आरोप लगाया जा रहा है कि रेलवे ने इस बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए और जनरल क्लास के टिकटों की बिक्री जारी रखी, जिससे यह भयावह हादसा हुआ।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown