Mahagathbandhan Manifesto: बिहार चुनाव के​ लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी, हर घर को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का वादा

Mahagathbandhan Manifesto: इस घोषणा पत्र में हर घर को सरकारी नौकरी, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े वादे किए गए हैं। यह घोषणा-पत्र राजद और कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के नेताओं ने मिलकर जारी किया

Mahagathbandhan Manifesto: बिहार चुनाव के​ लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी, हर घर को सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन का वादा

Mahagathbandhan Manifesto, image source ANI

Modified Date: October 28, 2025 / 05:42 pm IST
Published Date: October 28, 2025 5:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र
  • घोषणा पत्र में हर घर को सरकारी नौकरी
  • भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन
  • 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े वादे

पटना:  Mahagathbandhan Manifesto, बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी हो गया है। महागठबंधन ने घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा है। बताया जा रहा है कि यह घोषणा पत्र हर वर्ग से चर्चा करके तैयार किया गया है। बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने साझा घोषणा पत्र जारी किया है।

इस घोषणा पत्र में हर घर को सरकारी नौकरी, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे बड़े वादे किए गए हैं। यह घोषणा-पत्र राजद और कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के नेताओं ने मिलकर जारी किया। जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ‘प्रण’ शामिल हैं।

बता दें कि घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम होटल मौर्या में आयोजित किया गया था। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी मुखिया और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरा मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, दीपांकर भट्टाचार्य, मदन मोहन झा, आईपी गुप्ता और रामनरेश पांडे जैसे नेता भी मौर्या होटल पहुंचे थे।

 ⁠

महागठबंधन ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है उसमें वक्फ कानून पर रोक का वादा किया गया है। 20 दिन में नौकरी अधिनियम लाने का वादा किया है। 20 महीने में नौकरी देने का वादा भी घोषणा पत्र में शामिल है। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतिश के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, मुझे नीतीश कुमार से सहानुभूति है। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अफसर संविधान का पालन करें। बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है। हम लोग इस चुनाव में पूरी तरह मुस्तैद हैं।

हर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले सीएम फेस घोषित किया और सबसे पहले मेनिफेस्टो भी किया जारी। उन्होंने कहा कि आज बहुत पावन दिन है जिसमें हम यह संकल्प पत्र जारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार 20 साल पीछे चला गया है। सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान दिया कि बिहार के इतिहास में पहला घोषणा पत्र है जिसमें सरकार हर परिवार के सदस्य को नौकरी और 5 डिसमिल जमीन देगी।

वहीं महागठबंधन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बयान दिया कि ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग इस घोषणा पत्र में है। युवाओं को नौकरी, रोजगार समेत सभी वायदों को हम पूरा करेंगे। शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी की मांगे पूरी होंगी। पहले दिन से ही हम घोषणा पत्र के हिसाब से काम करेंगे।

 

read more:  Chandigarh News : महिला ने कहा पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए.. सुपरवाइजर बोला- कपड़े उतारो; इस यूनिवर्सिटी में जमकर मचा बवाल 

read more: 8th Pay Commission: केंद्र ने आठवें वेतन आयोग को दी मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मोदी कैबिनेट का बड़ा तोहफा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com