Nitish Kumar Cabinet Minister List 2025: कट सकता है डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पत्ता...भाजपा से 16 तो जेडीयू से 14 मंत्री बनाए जाने के संकेत / Image: X
पटना: Nitish Kumar Cabinet Minister List 2025 बिहार में भारी बहुमत के बाद एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रचंड जीत के बाद भाजपा, जेडीयू सहित सभी सहयोगी दलों ने सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार कल कैबिनेट की अंतिम बैठक लेंगे और इसके बाद वो सीएम पद से इस्तीफा देंगे। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि बुधवार को नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि बिहार की नई सरकार के लिए एनडीए ने कैबिनेट मंत्रियों की पूरी लिस्ट तैयार कर ली है।
Nitish Kumar Cabinet Minister List 2025 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू से 14+1 विधायक मंत्री बन सकते हैं। इसी प्रकार विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के 15 से 16 विधायक मंत्री बन सकते हैं। चिराग पासवान की लोजपा आर के 3 मंत्री बनाए जाने की संभावना है। वहीं जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो के एक विधायक मंत्री बन सकते हैं। उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता देवी और जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन के मंत्री बनने की चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे और भाजपा से दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। उनकेे अलावा लोजपा से एक डिप्टी सीएम हो सकता है। बीजेपी के सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम फिर से बन सकते हैं। लोजपा के 19 विधायक जीतकर आए हैंं। पार्टी चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान न सिर्फ इलेक्शन में ऐक्टिव रहे बल्कि अभी भी पटना में जमे हुए हैं। शनिवार को उन्होंने सीएम आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की। डिप्टी सीएम के तौर पर विजय सिन्हा का पत्ता कट सकता है। जदयू से सीएम तो बीजेपी से विधानसभा स्पीकर होंगे। विजय सिन्हा को फिर से इसका जिम्मा मिल सकता है। 2020 में भी उन्हें स्पीकर बनाया गया था।
बता दें कि इस बार के चुनाव में जदयू को 85 तो बीजेपी को 89 सीटें मिलीं। चिराग की लोजपा को 19, मांझी की हम को पांच तो उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो से 4 सीटों पर सफलता मिली। विपक्ष में राजद के 25 तो कांग्रेस के 6 उम्मीदवार जीतकर आए। माले के तीन सीपीएम के के एक विधायक हैं। असदुद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने फिर से पांच सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल किया है तो मायावती कि बहुजन समाज पार्टी(बसपा) का एक उम्मीदवार जीतकर आया। मुकेश सहनी की वीआईपी और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का खाता भी नहीं खुला।