Bhanupratappur News: ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके लोगों की घर वापसी! 3 परिवारों ने फिर से अपनाया हिंदू धर्म, धर्मांतरण को लेकर कही ये बड़ी बात
ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके लोगों की घर वापसी! Bhanupratappur News: People who have converted to Christianity return home
Maharashtra News. Image Credit: IBC24
- भानुप्रतापपुर के कराकी गांव में 3 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर पुनः सनातन धर्म अपनाया।
- विधिवत पूजा-अर्चना, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई घर-वापसी।
- ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवारों का सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत किया।
भानुप्रतापपुर। Bhanupratappur News: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण चरम पर हैं तो दूसरी ओर धर्मांतरित लोगों के अपने मूल धर्म में वापसी का सिलसिला भी चल रहा है। इस बीच अब कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कोडकुर्से क्षेत्र के कराकी गांव में तीन परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर पुनः सनातन धर्म अपना लिया है। रविवार को गांव में विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन परिवारों का स्वागत किया गया।
Bhanupratappur News: धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हवन एवं पूजा सम्पन्न कर इन परिवारों ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वे अब हिंदू धर्म का पालन करेंगे। ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने परिवारों के इस निर्णय का स्वागत किया। गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पारंपरिक ढंग से इन परिवारों को शुभकामनाएं दीं तथा समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
यह भी पढ़ेंः-
- Vaibhav Suryavanshi Video: ‘मैं 200 रन भी बना लूं फिर भी वो खुश नहीं होते’, वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा खुलासा, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
- BEL Share News: 3 बार बोनस देने के बाद 1083% उछला शेयर, अब 871 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, क्या बनेगा नया मल्टीबैगर?
- Sukma News: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, फिर ढेर हुआ ये माओवादी कमांडर, दो महिला समेत तीन नक्सली मारे गए

Facebook



