Tej Pratap Yadav will contest elections against Tejashwi Yadav || Image- ANI News File
Tej Pratap Yadav will contest elections against Tejashwi Yadav?: पटना: निष्कासित राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नेता तेज प्रताप यादव ने सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बिहार के लोगों ने देखा है कि कैसे उन्हें चार से पांच पार्टी सदस्यों द्वारा रची गई “साजिश” के कारण राजद से निष्कासित कर दिया गया। बिहार की जनता उनकी असलियत जानती है और वह सभी से जल्दी घुलमिल जाते हैं। तेजप्रताप ने दावा किया कि आरजेडी के उन चार-पांच लोगों ने उनका गलत इस्तेमाल किया।
तेज प्रताप यादव ने संकेत दिया कि अब वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, वह आम लोगों के बीच जाएंगे और लोग ही उन्हें “न्याय” दिलाएंगे।” जिस तरह से यह घटना हुई और किसके द्वारा हुई। जिस तरह से मुझे 4-5 लोगों ने साजिश के तहत पार्टी से निकाला, उसे बिहार की जनता ने देखा है। पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव कैसा है और मैं किस तरह से सबके साथ घुलमिल जाता हूं। इसका फायदा उठाकर राजद में बैठे कुछ 4-5 लोग सोचते हैं कि अगर मैं अकेला रह गया तो वे मुझे दबा देंगे। तेज प्रताप यादव को दबाया नहीं जाएगा और यह मैं आपको बता देना चाहता हूं। अब हम जनता के बीच जाएंगे और जनता मेरे साथ न्याय करेगी। 4-5 लोग बैठे हैं, मैं उनका नाम नहीं लूंगा, इन पापी लोगों का नाम भी उजागर नहीं होना चाहिए।” यह तमाम बातें तेज प्रताप यादव ने एएनआई से बातचीत में कही।
Tej Pratap Yadav will contest elections against Tejashwi Yadav?: इसके अलावा तेजप्रताप यादव ने जोर देकर कहा कि वह आरजेडी से अपने निष्कासन के लिए जिम्मेदार चार-पांच लोगों के नाम उजागर करेंगे। वह अदालत से मदद मांगेंगे और अपने निजी जीवन में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे। निष्कासित राजद नेता ने कहा, “मैं डरने वालों में से नहीं हूं…मैं स्थिति का सामना करूंगा…मैं उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करूंगा जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है। कोई भी अपने निजी जीवन में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं अदालत से मदद मांगूंगा। ”
Read Also: Janjgir-Champa Crime News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
संभावित खतरे को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है। तेज प्रताप ने कहा “मैं मांग करता हूं कि बिहार सरकार मेरी सुरक्षा बढ़ाए, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा है। मैं उन 4-5 लोगों को नहीं छोड़ूंगा, जिन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। इतना कुछ होने के बाद भी मैंने उन लोगों के नाम कभी नहीं बताए, जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया। मैं अपने माता-पिता का भी सम्मान करता हूं। एक बड़े भाई के तौर पर मैं हमेशा तेजस्वी को सीएम बनने का आशीर्वाद दूंगा और उन्हें पूरा समर्थन दूंगा।”
#WATCH पटना, बिहार: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, “…मुझे संगठन, परिवार, पार्टी हर तरीके से निकाल दिया गया हैं। मैंने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा है। हमेशा माता-पिता का सम्मान किया है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने ये एक बड़े भाई का आशीर्वाद है। मेरा पूरा सहयोग… pic.twitter.com/Q3sDzrLN7d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025