Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News/ Image Credit: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 जून को हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या कर फरार हुए गैंगस्टर बंटी भदौरिया को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। पुलिस 20 दिन से गैंगस्टर बंटी की तलाश में लगी हुई थी। बदमाश बंटी से पुलिस की उटीला के बंधोली गांव के जंगल में मुठभेड़ हो गई। गैंगस्टर बंटी ने पुलिस पर गोलियां चलाई। बदमाश की ओर से फायरिंग होते ही पुलिस टीम ने भी जवाब में गोलीबारी की। जिसमें एक गोली गैंगस्टर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त कर ली। वहीं पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
Gwalior Crime News: दअरसल हजीरा थाना क्षेत्र के बिरलानगर लाइन नंबर 2 में दो जून की रात गैंगस्टर बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू व उसके साथियों ने शराब माफिया व हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार पर उस समय गोलीबारी की थी जब वह अपने घर के पास खड़ा था। एक गोली हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार के पेट और प्राइवेट पार्ट के बीच में लगी थी। जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक भोला पर 23 अपराधिक मामले दर्ज थे। जबकि हत्या आरोपी गैंगस्टर बंटी भदौरिया पर 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड में मृतक भोला सिकरवार का एक साथी भी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। हत्याकांड के बाद हजीरा इलाके में दोनों गैंग के गुर्गो के बीच तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने भी 8 लोगो पर हत्या का मामला दर्ज किया था। तीन पहले ही पकड़े जा चुके थे। रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का मास्टरमाइंड बंटी भदौरिया उटीला बंधौली गांव के पास जंगल मे देखा गया है। पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की तो पुलिस और बदमाश का आमना सामना हुआ और आमना सामना होने पर एक दूसरे पर फायरिंग की।
Gwalior Crime News: फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वहां घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध पिस्टल जप्त की और घायल बदमाश को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुचाया। मृतक भोला के हत्या का आरोपी बंटी चर्चित अभिषेक सिंह मर्डर केस में भी आरोपी है। दोनों पक्षों के बीच गैंगवार 6 साल पूर्व एक गोली मारकर हत्या के प्रयास से शुरू हुआ था। मृतक भोला सिकरवार के भाई दीनू सिकरवार ने 2 जून को सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर बंटी भदौरिया को चैलेंज किया और गोली मारने की बात लिखी थी। दीनू ने स्टेट्स शाम को ही डाला था और इसके तीन घंटे बाद ही बंटी भदौरिया ने घर के पास पहुंचकर भोला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Gwalior Crime News: हत्या के मामले में उसके भाई हेमू सिकरवार की शिकायत पर हजीरा थाना पुलिस ने 8 हमलावरों पर मामला दर्ज किया था। जिनमें मुख्य आरोपी हमलावर बंटी भदौरिया, शिवा राजावत, रानू राजावत, श्याम सिंह भदौरिया, लाला कमरिया, पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू भदौरिया, मुनीम धाकड़, कल्याण धाकड़ व राहुल सोलंकी के नाम मामला दर्ज किया था। जिसमें पूर्व में कुछ अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिए थे और अब मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया को शॉर्ट एंड काउंटर में पकड़ा है इसके साथ ही अभी भी हत्या के मामले में दो से तीन आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश पर जुड़ गई है। फिलहाल पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर पड़े मुख्य आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।