पटना, 17 दिसंबर (भाषा) बिहार कांग्रेस ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों (एमएफआई) पर गरीब और कमजोर वर्गों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही है।
पार्टी ने मुजफ्फरपुर में अमरजीत पासवान और उनकी तीन बेटियों की मौत के मामले में दोषी माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बुधवार को पीड़ितों के परिजन से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शोकाकुल परिवार की पीड़ा का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार से न्याय की मांग की।
राम ने कहा कि भूख, कर्ज और आर्थिक तंगी के हालात में एक पिता द्वारा अपने बच्चों समेत मौत को गले लगाना अत्यंत पीड़ादायक है और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है, जो गरीब और पिछड़े वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने की गारंटी देने में असफल रही है।
उन्होंने कहा कि यह हृदयविदारक घटना केवल एक परिवार के लिए त्रासदी नहीं है, बल्कि यह सोचने को विवश करती है कि क्या राज्य में कानून नाम की कोई व्यवस्था शेष रह गई है।
उन्होंने कहा कि जब गरीब और पीड़ित लोग न्याय मांगने के बजाय मौत को चुनने के लिए मजबूर हो रहे हैं, तो यह सरकार और व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि एमएफआई के कारण राज्य में लगातार अप्रिय घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इस पर नियंत्रण करने में नाकाम रही है।
उन्होंने कहा कि आसपास के कई गांवों में लोग ऐसे कर्ज के दबाव में या तो आत्महत्या कर रहे हैं या फिर घर छोड़कर पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को अविलंब समुचित मुआवजा दिया जाए, जीवित बचे बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए तथा एमएफआई के कर्ज और उनकी कार्यप्रणाली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
उन्होंने कर्ज वसूली के नाम पर कथित गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने और प्रभावी कार्रवाई की भी मांग की। साथ ही उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता का सरकार से भरोसा उठता जा रहा है, जिसके कारण लोग हताश होकर ऐसे दर्दनाक फैसले लेने को विवश हो रहे हैं।
राम ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी भूमिका निभाएगी।
भाषा कैलाश जोहेब
जोहेब