Viral Video: ट्रेवलर ऊंचाई से खाई में गिरने लगी, मची चीख-पुकार… यात्री लगातार कूदते रहे, फिर जो कुछ भी हुआ… वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

Viral Video: ट्रेवलर ऊंचाई से खाई में गिरने लगी, मची चीख-पुकार... यात्री लगातार कूदते रहे, फिर जो कुछ भी हुआ... वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 06:40 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 06:41 PM IST

Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हिमाचल में खौफनाक हादसा
  • खाई में गिरने से बची ट्रेवलर
  • खौफनाक वीडियो वायरल

हिमाचल: Viral Video: डलहौजी में एक ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते समय अचानक पीछे की ओर चलने लगी और गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दौरान ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे और कई लोग नीचे गिर गए।

ट्रेवलर ऊंचाई पर बैक होते-होते फिसला (Dalhousie Viral Video)

यह घटना जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी में हुई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी को पंजपुला के पास पार्क किया गया था। जैसे ही चालक वाहन से नीचे उतरा, गाड़ी अचानक पीछे सरकने लगी। पर्यटकों का कहना है कि वाहन की हैंड ब्रेक सही तरीके से नहीं लगी थी। यदि गाड़ी पेड़ से नहीं रुकती, तो खाई में गिरने से बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।

Viral Video: इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के समय कई पर्यटक गाड़ी से नीचे गिर गए लेकिन आसपास मौजूद लोग उनकी चीख-पुकार सुनकर तुरंत मदद के लिए वहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें

"Dalhousie Viral Video" में हादसा कैसे हुआ?

गाड़ी पीछे सरकने लगी क्योंकि हैंड ब्रेक सही से नहीं लगी थी, जिससे ट्रेवलर के पिछले टायर खाई में चले गए।

"Dalhousie Viral Video" में किसी की जान को खतरा हुआ?

हाँ, कई यात्री गाड़ी से नीचे गिर गए, लेकिन पास मौजूद लोगों की मदद से बड़ी दुर्घटना टली।

"Dalhousie Viral Video" को क्यों सोशल मीडिया पर शेयर किया गया?

घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया क्योंकि यह हैरान कर देने वाली घटना थी।