बिहार की जनता के पास राजग को सत्ता से हटाकर ‘समृद्ध बिहार’ बनाने का अवसर: डी. राजा
बिहार की जनता के पास राजग को सत्ता से हटाकर ‘समृद्ध बिहार’ बनाने का अवसर: डी. राजा
पटना, 10 अक्टूबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता के पास यह विधानसभा चुनाव एक ऐसा अवसर लेकर आया है कि वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से हटाकर ‘इंडिया’ गठबंधन को मौका दें ताकि खुशहाल और समृद्ध बिहार के निर्माण हो सके।
उन्होंने पार्टी की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से हटाने और महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दें।
पटना में आयोजित इस बैठक में पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महंगाई, भूमि सुधार और पलायन जैसे जनसरोकार के मुद्दों को चुनावी मुद्दे में शामिल करने का निर्णय लिया।
राजा ने दावा किया कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 20 वर्षों के शासन में बिहार कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है।
उनका कहना था, ‘‘अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, जबकि केंद्र सरकार की कॉरपोरेट समर्थक और जनविरोधी नीतियों ने देश में महंगाई को बढ़ाया और रोजगार के अवसरों को घटाया है।’’
भाकपा महासचिव ने कहा, “यह बिहार की जनता के लिए एक अवसर है कि वे भाजपा-जदयू सरकार को बदलकर एक खुशहाल और समृद्ध बिहार के निर्माण के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं।’’
राजा ने कहा कि भाकपा ‘इंडिया’ गठबंधन का अभिन्न हिस्सा है और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-जदयू गठबंधन को पराजित करने के लिए संकल्पित है।
बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘विधानसभा चुनाव लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता बढ़ाने का अवसर है। यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य निर्माण का भी अवसर है।’’
प्रस्ताव में दावा किया गया है कि भाजपा यदि राज्य में सहयोगी की भूमिका से आगे बढ़कर प्रमुख भूमिका में आई, तो साम्प्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों का प्रभुत्व बढ़ जाएगा, जिससे बिहार का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भाकपा अपने संगठन, अनुशासन और प्रतिबद्धता के साथ इस चुनौती को स्वीकार करेगी और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी।
भाकपा का कहना है कि उसने बिहार में चिन्हित 24 विधानसभा सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने इन सीटों की सूची महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी प्रसाद यादव को सौंपी है और सीट बंटवारे को लेकर वार्ता जारी है।
भाषा कैलाश जितेंद्र हक
हक

Facebook



