बिहार के मुजफ्फरपुर में पथराव की घटना में पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में पथराव की घटना में पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग घायल

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 03:03 PM IST

मुजफ्फरपुर (बिहार), एक अगस्त (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना में राजेपुर के थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत कई पुलिसकर्मी और कई स्थानीय निवासी घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बृहस्पतिवार की शाम राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर इलाके में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुई।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘यह घटना तब हुई जब कुछ उपद्रवियों ने एक जुलूस पर छतों से पत्थर फेंके, जहां पुलिस अधिकारियों की एक टीम भी मौजूद थी।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी और पांच-छह स्थानीय लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा रंजन

रंजन