राज्यसभा चुनावः राजद उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए

राज्यसभा चुनावः राजद उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए

राज्यसभा चुनावः राजद उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए
Modified Date: February 15, 2024 / 01:31 pm IST
Published Date: February 15, 2024 1:31 pm IST

पटना, 15 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मनोज कुमार झा और संजय यादव ने बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधानसभा सचिवालय पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार से हुई ।

कुमार और लालू प्रसाद ने अपने अल्पकालिक गठबंधन के हालिया अंत के बाद पैदा हुई कड़वाहट के बावजूद एक दूसरे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया ।

 ⁠

लालू प्रसाद जो अपनी चुटीली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं, इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होने के बजाए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया में व्यस्त रहे ।

इस अवसर पर उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव जो प्रदेश की पिछली महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे और वर्तमान में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हैं, नामांकन पत्र दाखिल करने के समय विधानसभा सचिवालय में मौजूद थे।

झा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। नामांकन के बाद मनोनीत होने पर राज्यसभा में यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल हो सकता है।

तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव का पहली बार संसद में पदार्पण होगा ।

ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि सत्तारूढ़ राजग जो बुधवार को ही तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार चुका है, कांग्रेस-राजद गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा करने के वास्ते चौथे उम्मीदवार को मैदान में उतार सकता है।

हालाँकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसका जोरदार खंडन किया।

चौधरी ने कहा, ‘‘जदयू-भाजपा गठबंधन द्वारा केवल तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। कोई और उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा ।’’

भाषा अनवर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में