Bihar News: अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, खेत-खलिहान और सड़कें पानी में डूबीं, स्कूलों में भी घुसा पानी
Bihar News: अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, खेत-खलिहान और सड़कें पानी में डूबीं, स्कूलों में भी घुसा पानी
दरभंगा: Bihar News बिहार के कमला बलान और कोसी नदी में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से कुशेश्वरस्थान और किरतपुर गांवों में बाढ़ जैसे स्थिति बन गई है। प्रशासन ने पानी को देखते सभी तैयारी कर ली है और सभी लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं।
Bihar News कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड से होकर गुजरने वाले कोसी एवं कमला बलान नदी के जलस्तर में बीती बुधवार की देर रात से कमी होने लगी है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध से पूरब बसे चार पंचायत में बाढ़ से उत्पन्न समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।
विद्यालयों में घुसा बाढ़ का पानी, पढ़ाई ठप
आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों में कोसी एवं कमला बलान नदी के जलस्तर में अचानक आई उछाल से इटहर, उसरी, उजुआ सिमरटोका तथा तिलकेश्वर पंचायत के 20 से अधिक गांव पानी से पूरी तरह घिर गए हैं। जिससे एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस जाने से पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है।
#WATCH | Darbhanga, Bihar: Flood-like situation in the villages of Kusheshwar Asthan and Kiratpur due to rise in the water level of Kamla-Kosi river (31.08) pic.twitter.com/X9OSt3h7MX
— ANI (@ANI) August 31, 2023

Facebook



