Vande Bharat: ‘काउटिंग में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर दिखेगा..’, नतीजों से पहले RJD नेता का भड़काऊ बयान, मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो

Bihar Election: 'काउटिंग में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर दिखेगा..', नतीजों से पहले RJD नेता का भड़काऊ बयान, मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 12:09 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 12:09 AM IST

Bihar Election

HIGHLIGHTS
  • RJD नेता सुनील सिंह ने कहा – “धांधली हुई तो बिहार में नेपाल जैसा नजारा दिखेगा।”
  • NDA नेताओं ने बयान को बताया “गुंडाराज की धमकी”
  • सोशल मीडिया पर “टाइगर अभी ज़िंदा है” बनाम “अलविदा चाचा” ट्रेंड में

पटना: Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और इस बीच राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। RJD नेता सुनील सिंह के काउंटिंग से पहले दिए एक बायान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। सुनील सिंह ने कहा है कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर “नेपाल जैसा नजारा” देखने को मिलेगा। RJD नेता के बयान पर बवाल मच गया। NDA नेताओं ने RJD के इस धमकी भरे संदेश का विरोध शुरू कर दिया है।

Bihar Election बिहार में नेपाल से हालात होने की धमकी का जवाब भी उतने ही कड़े शब्दों में आया। LJP नेता चिराग पासवान ने इसे महागठबंधन के नेताओं की हताशा बताया, तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में कानून का राज है, गुंडाराज नहीं चलेगा।

वैसे राजद नेता सुनील सिंह का बयान उनके लिए परेशानी का सबब भी बनता दिख रहा है। उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में बिहार पुलिस ने कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। RJD का आरोप है कि एग्जिट पोल एक “साज़िश” है और माहौल ऐसा बनाया गया कि वोट NDA के पक्ष में जा रहे हैं। वैसे सियासी वार पलटवार का सिलसिला केवल जुबानी नहीं। बल्कि सोशल मीडिया पर भी बेधड़क चल रहा।

‘टाइगर अभी ज़िंदा है’ और ‘अलविदा चाचा’ दो तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।’टाइगर अभी ज़िंदा है’ जहां जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने लगाया है, तो सपा के कार्यकर्ताओं ने अलविदा चाचा के पोस्टर लगाकर तंज कस रहे है।

RJD नेता सुनील सिंह ने ऐसा क्या कहा जिससे विवाद खड़ा हुआ?

उन्होंने कहा कि अगर मतगणना में गड़बड़ी हुई तो बिहार में “नेपाल जैसा नजारा” देखने को मिलेगा, जिससे सियासी विवाद बढ़ गया।

क्या सुनील सिंह पर कोई कार्रवाई हुई है?

हाँ, उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

NDA नेताओं ने इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

NDA नेताओं ने इसे लोकतंत्र विरोधी और धमकी भरा बताया। चिराग पासवान ने कहा कि ये महागठबंधन की हताशा का संकेत है।