Bihar Chunav 2025 RJD Candidate List
पटना: Bihar Chunav 2025 RJD Candidate List राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसके तहत 12 सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। पार्टी ने इस बार 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि 31 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। सूची ऐसे समय जारी की गई है जब दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने में कुछ ही घंटे शेष हैं।
Bihar Chunav 2025 RJD Candidate List राजद की इस सूची के अनुसार पार्टी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर अपनी पारंपरिक राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह 2015 और 2020 दोनों चुनावों में इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं। इस घोषणा के साथ उन अटकलों पर विराम लग गया कि राजद कुटुंबा सीट से अपना उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है, जो वर्तमान में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के पास है। यदि ऐसा होता, तो दोनों सहयोगी दलों के बीच सीधा टकराव हो जाता।
राजद की सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं। इसके अनुसार भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव को छपरा सीट से टिकट दिया गया है। कुरहनी से बबलू कुशवाहा, मधेपुरा से प्रोफेसर चंद्रशेखर, सिवान से अवध बिहारी चौधरी और वैशाली से अजय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।
बेलहर से जद (यू) सांसद गिरधारी यादव के बेटे को टिकट मिला है, जबकि बिहारिगंज से पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। जमुई जिले की झाझा सीट से पांच बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव को टिकट दिया गया है। जनता दल यूनाइटेड छोड़ कर राजद में आए विधायक डॉ. संजीव सिंह को खगड़िया जिले के परवत्ता से टिकट दिया गया है।
वह इस सीट से 2020 में जद (यू) के टिकट पर चुनाव जीते थे, जबकि जद(यू) के घोसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राहुल शर्मा को राजद ने जहानाबाद से उम्मीदवार बनाया है। राजद ने तथाकथित बाहुबली नेताओं के परिवारों को भी जगह दी है। नवादा से कौशल यादव, मोकामा से सूरजभान सिंह की पत्नी वीना देवी, दानापुर से रीत लाल यादव, लालगंज से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला और रघुनाथपुर से दिवंगत शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को टिकट दिया गया है।
सूची में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद एआईएमआईएम छोड़कर राजद में शामिल हुए चार में से केवल एक नेता को ही टिकट दिया गया है। राजद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उम्मीदवारों की सूची साझा करते हुए सभी को बधाई दी और विजय की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। पार्टी ने कहा कि “यह चुनाव बिहार की नई दिशा और उम्मीदों का चुनाव है।” पार्टी ने जातीय समीकरण को साधते हुए 52 यादव, 15 कोइरी, 20 दलित, 18 मुस्लिम और 14 सवर्ण उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की सूची।
सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं। #Bihar #RJD pic.twitter.com/QI7ckgoIQ6
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 20, 2025