राजद ने प्रधानमंत्री मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया

राजद ने प्रधानमंत्री मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 10:11 PM IST

पटना, 10 मई (भाषा) बिहार में विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद की घटनाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।

भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने शनिवार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने और पहलगाम आतंकवादी हमले से लेकर संघर्षविराम तक की विस्तृत जानकारी साझा करने तथा देश को विश्वास में लेने का आग्रह करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे सभी भारतीय नागरिक भारतीय सेना के पराक्रम, बहादुरी और साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकेंगे तथा विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर सकेंगे और आतंकवाद की प्रयोगशाला चला रहे उस देश (पाकिस्तान) को पूरे राष्ट्र की ओर से एक सामूहिक संदेश भेज सकेंगे।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव