पटना, 14 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव में मोरवा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार रणविजय साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार विद्या सागर सिंह निषाद को 8,671 मतों से हराया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
समाजवादी नेता और भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति, जिन्होंने जन सुराज पार्टी के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ा था चौथे स्थान पर रहीं। उन्हें केवल 4,131 वोट मिले।
कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, साहू को 77,770 वोट मिले, जबकि जदयू उम्मीदवार को 69,099 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अभय कुमार 30,046 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश