Lady Officer Caught with Boyfriend: सावन के सुहाने मौसम में पहाड़ों में रंगरलियां मनाते पकड़ाई महिला अधिकारी! ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

Lady Officer Caught with Boyfriend: सावन के सुहाने मौसम में पहाड़ों में रंगरलियां मनाते पकड़ाई महिला अधिकारी! ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 01:28 PM IST

Lady Officer Caught with Boyfriend: सावन के सुहाने मौसम में पहाड़ों में रंगरलियां मनाते पकड़ाई महिला अधिकारी! / Image Source: viral Video

HIGHLIGHTS
  • महिला सीओ और युवक का वीडियो कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट पर वायरल
  • ग्रामीणों ने जंगल में रोमांस करते पकड़ा, किया वीडियो रिकॉर्ड
  • महिला अधिकारी ने हमला, छेड़खानी व मोबाइल चोरी का आरोप लगाया, 3 गिरफ्तार

रोहतास: जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटर फॉल आए दिन प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं, बारिश के बाद वॉटर फॉल का नजारा देखते ही बनता है। ऐसे में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। लेकिन बीते कुछ दिनों से गीता घाट वॉटर फॉल लवर्स पाइंट बना हुआ है, जहां प्रेमी जोड़ों को बिंदास रोमांस करते देखा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि प्रेमी के साथ पकड़ाई महिला सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी है। बता दें कि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।

Read More: Student Committed Suicide In Sharda University: BDS की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात, पुलिस ने दो टीचर्स को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे पहाड़ की तरफ गए। स्थानीय लोगों को कुछ आभास हुआ। इसके बाद सभी ने महिला सीओ और उनके पुरूष दोस्त को घेर लिया और वीडियो बनाने लगे। वीडियो में स्थानीय युवक सीओ के साथ रहे युवक से पूछ रहे- आईडी दिखाइए, पहाड़ में यही काम करना है आपलोगों को? इस पर महिला सीओ के साथ रहे युवक कह रहा…प्रशासन की गाड़ी है। इस पर गांव वाले कह रहे कि पहाड़ में आकर यही सब काम कर रहे हो? कहां के सीओ की गाड़ी है? जंगल में रंगरेलियां मनाने आए हो? गाड़ी खड़ी कर इतनी दूर क्यों गए थे आपलोग?

इसी बीच कुछ युवक महिला सीओ से उलझने लगे, तभी अन्य युवकों ने महिला सीओ से बात करने से रोका। इस पर सीओ के दोस्त ने कहा कि कितनी दूर से आया हूं …और तुम सब ये करने लगे। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि दूर से इसी काम के लिए आए हो? इसके बाद विवाद बढ़ने लगा। सीओ के साथ रहे युवक ने कहा कि अब ज्यादा हो रहा है..प्रशासन को इसकी सूचना देंगे। इस पर गांव वालों ने कहा कि बता दो, हम वीडियो बना रहे हैं। बात बिगड़ने के बाद महिला सीओ वहां से तेजी से आगे बढ़ते हुए दिख रही हैं।

Read More: Fish Venkat Death News Today: एंटरटेनमेंट जगत को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन का गंभीर बीमारी के चलते 53 साल की उम्र में निधन, इलाज के लिए नहीं थे पैसे

वहीं, दूसरी ओर महिला अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी स्थित गीता घाट वॉटरफॉल घूमने गई थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने रास्ते में उनकी गाड़ी को रोककर अपशब्द कहे और गाड़ी पर हमला कर दिया। बताया गया कि युवकों ने विरोध करने पर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और सड़क पर बाइक गिराकर रास्ता बंद कर दिया। बदमाशों ने गोल्डी कुमारी का मोबाइल फोन और बैग भी छीन लिया। इस दौरान उनके ड्राइवर और साथी के साथ भी मारपीट की गई। महिला अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया।

 

वायरल वीडियो में दिख रही महिला कौन है?

वीडियो में नजर आई महिला सूर्यपुरा की अंचलाधिकारी (सीओ) गोल्डी कुमारी हैं, जो एक युवक के साथ गीता घाट वॉटरफॉल पर घूमने गई थीं।

महिला सीओ और युवक को ग्रामीणों ने क्यों रोका?

ग्रामीणों को पहाड़ की तरफ जाते देखकर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने दोनों को घेर लिया और सवाल-जवाब करने लगे, साथ ही वीडियो भी बना लिया।

महिला अधिकारी ने ग्रामीणों पर क्या आरोप लगाए हैं?

महिला अधिकारी का आरोप है कि युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया, शीशे तोड़े, मोबाइल व बैग छीना और उनके ड्राइवर व दोस्त के साथ मारपीट की।

क्या पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?

हां, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और छिना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

गीता घाट वॉटरफॉल क्यों चर्चा में है?

बारिश के मौसम में यह वॉटरफॉल सैलानियों का पसंदीदा स्थल बन जाता है, लेकिन हाल के दिनों में यह लवर्स पॉइंट के तौर पर भी चर्चा में रहा है।