Fish Venkat Death News Today: एंटरटेनमेंट जगत को बड़ा झटका, मशहूर कॉमेडियन की गंभीर बीमारी के चलते 53 साल की उम्र में निधन / Image Source: File
चेन्नई: Fish Venkat Death News Today सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि तेलुगू एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन एक्टर फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे। आखिरकार आज फिश वेंकट का अस्पताल में निधन हो गया। फिश वेंकट के निधन से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर है।
Fish Venkat Death News Today मिली जानकारी के अनुसार फिश वेंकट लंबे समय ये कीडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर चल रहे थे। गंभीर बीमारी के चलते उनकी तबीयत लगातार कमजोर होते जा रहे थे। उन्हें उपचार के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। बताया गया कि एक्टर को कीडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी, लेकिन परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि फिश वेंकट की कीडनी ट्रांसप्लांट करवा सकते।
बताया गया कि एक्टर के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए की जरूरत थी। उनकी बेटी श्रावंथी ने आर्थिक मदद की अपील भी की थी। अगर सही समय एक्टर का इलाज हो जाता, तो हो सकता था कि उन्हें बचाया जा सकता, लेकिन अफसोस ये नहीं हो पाया।
बता दें कि फिश वेंकट का जन्म 1971 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में हुआ था। अपने एक्टिंग करियर में फिश वेंकट ने लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, वो सहायक और हास्य किरदारों के लिए मशहूर थे। 2000 में उन्होंने फिल्म ‘सम्मक्का सारक्का’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो पर्दे पर अधिकतर विलेन के रोल में दिखे। वहीं कई फिल्मों में कॉमेडियन बन हंसाया भी।
‘अधूर’, ‘गब्बर सिंह’, और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी मूवीज से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए हुए किरदार फैन्स के दिलों में बसे हुए हैं।
#FishVenkat (53) passed away while undergoing dialysis, following ongoing kidney-related health issues.
He was known for his comic roles in over 100 films. Condolences to his family. pic.twitter.com/jESaZ4iS63
— Md Omer Farooq Qureshi🇮🇳 (@omerqureshi_IYC) July 18, 2025