बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 2.04 करोड़ रुपये की जब्ती

बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 2.04 करोड़ रुपये की जब्ती

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 09:21 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 09:21 PM IST

पटना, सात अक्टूबर (भाषा) बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न एजेंसियां अब तक करीब 2.04 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध वस्तुएं जब्त कर चुकी हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयकर, आबकारी, पुलिस, सीमा शुल्क और निगरानी टीम राज्य में सघन जांच अभियान चला रही हैं।

बयान के मुताबिक, अब तक 3,60,000 रुपये नकदी, 1.28 करोड़ की शराब, 61.17 लाख रुपये के नशीले पदार्थ, 14.50 लाख रुपये की मुफ्त में दी जाने वाली चीजें और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। कुल जब्ती 2.04 करोड़ रुपये बताई गई है।

भाषा कैलाश जोहेब

जोहेब