वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के माता-पिता से पांच लाख रुपये की लूट

वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के माता-पिता से पांच लाख रुपये की लूट

  •  
  • Publish Date - February 25, 2022 / 12:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 AM IST

भागलपुर, 24 फरवरी (भाषा) बिहार के भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मी और उनकी पत्नी से अपराधियों ने बृहस्पतिवार को पांच लाख रुपये लूट लिए ।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुराग हाथ लगे हैं जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।”

पीड़ित चंद्रदेव नारायण सिंह के पुत्र भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं जबकि उनकी बहू भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। दोनों उत्तराखंड में तैनात हैं।

चंद्रदेव बीएसएनएल से सेवानिवृत्त होने के बाद भागलपुर शहर में ही रहे रहे हैं। चंद्रदेव ने मकान का निर्माण कराने के लिए अपने खाते से दो लाख रुपये और अपनी पत्नी निशीकांता के खाते से तीन लाख रुपये निकाले थे ।

चंद्रदेव और उनकी पत्नी उक्त राशि को एक थैले में रख जैसे ही बैंक से बाहर निकले तो घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए ।

भाषा स. अनवर नोमान

नोमान