पटना/मुजफ्फरपुर, 10 दिसंबर (भाषा) बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में शिक्षक संघ के पूर्व नेता बंशीधर बृजवासी ने मंगलवार को जीत हासिल की। उन्हें बिहार सरकार ने इस साल की शुरुआत में सेवा से बर्खास्त कर दिया था।
बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का यह उपचुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण हुआ था। ठाकुर ने इस साल सीतामढ़ी से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
जनता दल (यू) के उम्मीदवार अभिषेक झा को हार का सामना करना पड़ा और वह चौथे स्थान पर रहे।
बृजवासी ने यह उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शन में भाग लेने के कारण इस साल जुलाई में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उपचुनाव में जीत के बाद बृजवासी के समर्थकों ने मुजफ्फरपुर के मतगणना केंद्र पर जश्न मनाया।
तिरहुत प्रमंडल के चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढी और शिवहर के मतदाताओं ने उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार विनायक गौतम दूसरे स्थान पर रहे।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार गोपी किशन तीसरे स्थान पर रहे।
इस उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
भाषा सं अनवर नोमान
नोमान