Sarkari Naukri 2023: यहां राजस्व विभाग में निकली बंपर भर्ती, क्लर्क सहित 10101 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Sarkari Naukri 2023: विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए आयु सीमा 21 से 31 वर्ष, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए 18 से 31 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Naukri 2023: यहां राजस्व विभाग में निकली बंपर भर्ती, क्लर्क सहित 10101 पदों पर वैकेंसी, जानें डिटेल्स
Modified Date: April 27, 2023 / 03:53 pm IST
Published Date: April 27, 2023 3:52 pm IST

Sarkari Naukri 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (बीआरएलआरसी) ने विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी, सर्वेक्षण कानूनगो, सर्वेक्षण अमीन और सर्वेक्षण क्लर्क के कुल 10101 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आप इन पदों के लिए 12 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्ती

कुल पद 10101
विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी 355
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 758
विशेष सर्वेक्षण अमीन 8244
विशेष सर्वेक्षण क्लर्क 744

शैक्षणिक योग्यता यहां जानें

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी के लिए मान्यताप्राप्त और संबंधित राज्यों के एसबीटीइ रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और सरकारी/रजिस्टर्ड गैर-सरकारी संगठनों में कम से कम दो वर्ष का अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं। विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के पद पर संबंधित राज्यों के एआइसीटीइ द्वारा अनुमोदित और एसबीटीइ रजिस्टर्ड संस्थानों से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त करने के साथ न्यूनतम दो साल का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं। अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी की गयी अधिसूचना देखें।

 ⁠

Sarkari Naukri 2023 इतनी होनी चाहिए आयु सीमा

विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी एवं विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए आयु सीमा 21 से 31 वर्ष, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के लिए 18 से 31 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

वेतन का विवरण यहां जानें

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी के लिए 59,000 रुपये, विशेष सर्वेक्षण अमीन पद के लिए 31,000 रुपये, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के लिए 36,000 रुपये और विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए 25,000 रुपये के साथ अन्य भत्ते प्रतिमाह दिए जायेंगे।

ये होगी चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट सूची के अनुसार किया जायेगा। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें।

Sarkari Naukri 2023 आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि : 12 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें :

read more:  स्कूली बच्चों को फोन के इस्तेमाल से रोकना उनके लिए तकनीक का इस्तेमाल सीखना मुश्किल कर देगा

read more: महाराष्ट्र के बारसू में रिफाइनरी का काम स्थानीय निवासियों की सहमति के बाद ही शुरू किया जायेगा: शिंदे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com