Sarkari Naukri : आज से मिलेंगे 42 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, किस जिले में कितने को मिलेगा…जानें

इस तरह छठे चरण के लिए 23 तारीख से 42047 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. छठे चरण में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में प्रारंभ हुई थी. Sarkari Naukri: From today 42 thousand candidates will get appointment letters, in which district how many will get

  •  
  • Publish Date - February 23, 2022 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:45 AM IST

पटना। bihar teacher bharti: बुधवार को प्राथमिक स्कूलों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे, मिली जानकारी के अनुसार पटना सहित लगभग 30 जिले केवल एक ही दिन में सभी नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं, वहीं करीब 8 जिले ऐसे हैं, जिन्हाेंने नियुक्ति पत्र बांटने तीन दिनों का शेड्यूल जारी किया है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों से निर्देशित किया है कि वह हर हाल में 26 तारीख तक नियुक्ति पत्र बांट दें।

ये भी पढ़ें: दहेज एक सामाजिक बुराई है और इसे खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है: नीतीश

उल्लेखनीय है कि कुछ एक जिलों ने दो मार्च तक शेड्यूल जारी किया था, जिसे संशोधित करा कर 26 तारीख तक नियुक्ति पत्र बांटने का दबाव बनाया गया है, अकेले 23 फरवरी को करीब 25-30 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन संकट की जड़ें सोवियत के बाद की राजनीति में हैं: जयशंकर

bihar teacher bharti: आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में प्राथमिक नियोजन में करीब सात साल बाद नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे। अंतिम बार 2015 के बाद यह नियुक्तियां होने जा रही हैं। इस तरह छठे चरण के लिए 23 तारीख से 42047 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं, छठे चरण में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में प्रारंभ हुई थी।

ये भी पढ़ें: सरकार की मंशा प्रतियोगी परीक्षा को समय पर करवाकर युवाओं को समय पर नियुक्ति देने की है: गहलोत

विभागीय जानकारी मुताबिक सीतामढ़ी, दरभंगा,मधुबनी , बेगूसराय,समस्तीपुर,रोहतास और खगड़िया व जुमुई आदि ने नियुक्ति पत्र बांटने का शेड्यूल एक से अधिक दिनों तक के लिए निर्धारित किया गया। इधर नाम,पता आदि और दस्तावेजों में विसंगतियां सुधरवाने के लिए काफी प्रत्याशी शिक्षा विभाग के चक्कर लगाते दिखे हैं, शिक्षा विभाग का कहना है कि हम तथ्यों की सत्यता परखने के बाद ही नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं।
वह जिले जहां एक हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं।

दरभंगा- 4794

मुजफ्फरपुर-2429

समस्तीपुर-2017

नालंदा-1787

पश्चिमी चंपारण-1536

बांका -1511

औरंगाबाद-1485

गया-1466

भोजपुर-1402

भागलपुर-1381

रोहतास-1361

मधुबनी-1342

बेगूसराय-1280

पटना- 1239

सीतामढ़ी-1148

पूर्वी चंपारण-1078

वैशाली- 1060

सिवान-1056