Sharjeel Imam Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है दंगे की साजिश का आरोपी शरजील इमाम, अदालत से मांगी अंतरिम जमानत

याचिका में कहा गया है कि सितंबर 2024 में, पटियाला हाउस जिला अदालत ने इंजीनियर अब्दुल राशिद को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी।

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 06:14 AM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 06:58 AM IST

Sharjeel Imam Bihar Election || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • शरजील इमाम ने चुनाव के लिए जमानत मांगी
  • बहादुरगंज सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहते हैं
  • भाई के बीमार होने का हवाला दिया गया

Sharjeel Imam Bihar Election: नयी दिल्ली: दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के मामले में आरोपी छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने और प्रचार के लिए 14 दिन की अंतरिम जमानत मांगी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समर बाजपेयी के समक्ष दायर याचिका में कहा गया है कि बिहार के जहानाबाद जिले के स्थायी निवासी इमाम को 25 अगस्त, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और तब से जेल में बंद है। गिरफ्तारी के समय वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी का अंतिम वर्ष का छात्र था। याचिका में कहा गया है, ‘चूंकि आवेदक एक राजनीतिक कैदी और छात्र कार्यकर्ता है, इसलिए वह अपने गृह राज्य बिहार से चुनाव लड़ने का इच्छुक है।’ याचिका में कहा गया है कि इमाम बहादुरगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते हैं।

याचिका में इंजीनियर अब्दुल राशिद का जिक्र

Sharjeel Imam Bihar Election: याचिका में नामांकन दाखिल करने और चुनाव प्रचार के लिए 15 से 29 नवंबर तक अंतरिम जमानत मांगते हुए कहा गया है, ‘छोटे भाई के अलावा इमाम के नामांकन और चुनाव प्रचार की व्यवस्था करने वाला कोई नहीं है। भाई फिलहाल बीमार मां की देखभाल कर रहा है और अपने परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा है।’ याचिका में कहा गया है कि सितंबर 2024 में, पटियाला हाउस जिला अदालत ने इंजीनियर अब्दुल राशिद को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी।

जनसुराज ने जारी की उम्मीदवारों लिस्ट

Sharjeel Imam Bihar Election: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। हालांकि, राघोपुर सीट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, जहां से स्वयं प्रशांत किशोर के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की अटकले लगाई जा रही हैं।

प्रशांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि इस सूची के साथ पार्टी ने राज्य की 243 विधानसभा सीट में से अब तक 116 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा, ‘‘पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे, जबकि दूसरी सूची में 65 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी।’’ किशोर ने बताया कि अब तक घोषित उम्मीदवारों में 31 अति पिछड़े वर्गों से, 21 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से और 21 मुस्लिम समुदाय से हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदवारों का चयन समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ जन सुराज पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक गढ़ माने जाने वाले हरनौत सीट से कमलेश पासवान को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, नीतीश कुमार ने पिछले तीन दशकों से वहां से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है।

Sharjeel Imam Bihar Election: दूसरी सूची में एक और चर्चित नाम वकील अभयकांत झा का है, जिन्होंने 1989 के भागलपुर दंगों के पीड़ितों की पैरवी की थी। वे भागलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में रोहतास जिले की नोखा सीट से सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी नसरुल्लाह खान, फुलवारी से शिक्षाविद् शशिकांत प्रसाद और सिवान की बड़हरिया सीट से डॉ. शाहनवाज शामिल हैं।

नवल किशोर चौधरी को सीतामढ़ी जिले की बथनाहा (अनुसूचित जाति आरक्षित) सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री के.के. तिवारी के पुत्र तथागत हर्षवर्धन को बक्सर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। के.के. तिवारी 1980 और 1984 में बक्सर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे और राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे थे। पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवारों में ठाकुरगंज से मोहम्मद इकरामुल हक, केसरिया से नाज़ अहमद खान उर्फ पप्पू खान और बहादुरपुर से आमिर हैदर शामिल हैं। जन सुराज पार्टी ने कटिहार जिले में अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित मनिहारी सीट से बाबलू सोरेन को उम्मीदवार बनाया है।

READ MORE: फेमस अभिनेता-हास्य कलाकार राजू तालीकोटे का निधन, फिल्म की शूटिंग के दौरान आया हार्टअटैक

READ ALSO: लोक सेवा गारंटी अधिनियम में देरी पर नपेंगे जिम्मेदार, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल और डिजिटल गवर्नेंस को मिलेगा बढ़ावा 

प्रश्न 1: शरजील इमाम किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं?

उत्तर: शरजील इमाम बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

प्रश्न 2: उन्होंने कितने दिनों की अंतरिम जमानत मांगी है?

उत्तर: उन्होंने 14 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की है।

प्रश्न 3: शरजील इमाम की गिरफ्तारी कब हुई थी?

उत्तर: उनकी गिरफ्तारी 25 अगस्त 2020 को हुई थी।