Suryakant Paswan Viral Video: ‘विधायक ने पहले लड़की को गले लगाया और फिर..’ इस पार्टी के MLA का कथित अश्लील वीडियो वायरल, कर रहा है ऐसी हरकतें..

उन्होंने इसका आरोप भाजपा के नेताओं पर लगाया है। कम्युनिस्ट विधायक का आरोप है कि उन्होंने बखरी डीएसपी के शराब माफिया से मिली भगत और शराब तस्करी को संरक्षण देने की शिकायत डीजीपी से की थी।

Suryakant Paswan Viral Video: ‘विधायक ने पहले लड़की को गले लगाया और फिर..’ इस पार्टी के MLA का कथित अश्लील वीडियो वायरल, कर रहा है ऐसी हरकतें..

Suryakant Paswan obscene viral video || Image- IBC24 File Image

Modified Date: June 12, 2025 / 09:50 am IST
Published Date: June 12, 2025 9:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
  • पासवान ने वीडियो को फर्जी बताते हुए इसे बदनाम करने की साजिश करार दिया।
  • भाजपा और बखरी डीएसपी पर वीडियो एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाया गया है।

Suryakant Paswan obscene viral video: पटना: पिछले कुछ समय से देश के भीतर सियासत से जुड़े लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का सिलसिला चल पड़ा है। ज्यादातर वीडियो अश्लीलता से जुड़े है जिससे न सिर्फ पार्टी की किरकिरी होती रही है, बल्कि नेताओं के नैतिक मूल्यों अपर भी गंभीर सवाल खड़े होते रहे है।

Read More: Sai Cabinet Meeting: 18 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक..  शहीद ASP आकाश राव की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति से लेकर इन मुद्दों पर होगी चर्चा 

विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो

ताजा मामला बिहार प्रदेश से जुड़ा है जहां एक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया के विधायक सूर्यकांत पासवान का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक किस तरह एक कम उम्र की लड़की को गले लगाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहे हैं। यह वीडियो दो अलग-अलग फेसबुक अकाउंर से शेयर किये गये है। सूर्यकांत पासवान बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई से विधायक है।

 ⁠

साजिश का लगाया आरोप

Suryakant Paswan obscene viral video: वही इस कथित अश्लील वीडियो के सामने आने के बाद विधायक पासवान ने खुद के खिलाफ साजिश रचने और बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो साझा करने के आरोप लगाये है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता भी की है।

Read Also: Surajpur Accident News: दर्दनाक हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर, घर में पसरा मातम

उन्होंने इसका आरोप भाजपा के नेताओं पर लगाया है। कम्युनिस्ट विधायक का आरोप है कि उन्होंने बखरी डीएसपी के शराब माफिया से मिली भगत और शराब तस्करी को संरक्षण देने की शिकायत डीजीपी से की थी। इसके बाद डीजीपी ने बेगूसराय खगड़िया रेंज के डीआईजी को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था। इसी वजह से बखरी डीएसपी ने उनसे खुन्नस निकाली है। बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर उनका एडिटेड वीडियो तैयार किया गया और वायरल कर उनकी छवि को को ख़राब करने का प्रयास किया गया।

(IBC24 अश्लील वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है)


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown