बिहार के सुदूर इलाकों से पटना तक पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य इस साल पूरा होगा: मंत्री

बिहार के सुदूर इलाकों से पटना तक पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य इस साल पूरा होगा: मंत्री

बिहार के सुदूर इलाकों से पटना तक पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य इस साल पूरा होगा: मंत्री
Modified Date: March 7, 2025 / 09:39 pm IST
Published Date: March 7, 2025 9:39 pm IST

पटना, सात मार्च (भाषा) बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि उनका विभाग राज्य के किसी भी सुदूर इलाके से पटना तक की यात्रा का समय पांच घंटे तक करने का लक्ष्य इस साल के अंत तक हासिल कर लेगा।

नवीन ने बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के बजट पर चर्चा के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘विभाग इस साल के अंत तक राज्य के किसी भी सुदूर इलाके से पटना तक पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। यही लक्ष्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है। राज्य में कई सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है जिसके बाद पटना से राज्य के सुदूर इलाकों तक की यात्रा का समय और कम करके चार घंटे करने का लक्ष्य भी हासिल किया जाएगा।’’

बाद में, सदन ने अगले वित्त वर्ष के लिए विभाग के 6806.53 करोड़ रुपये के बजट को ध्वनि मत से पारित कर दिया।

 ⁠

मंत्री ने कहा कि विभाग राज्य भर में वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए ‘एलिवेटेड रोड’, ‘रेलवे ओवर-ब्रिज’, ‘बाईपास’ और ‘ग्रीनफील्ड’ सड़कों का निर्माण कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने हाल में संपन्न अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सड़कों और पुलों के निर्माण से संबंधित 23,375 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं की घोषणा की जिनसे राज्य में सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं में काफी सुधार होगा।

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सदन ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पर्यटन विभाग के 1103.91 करोड़ रुपये के बजट और पंचायती राज विभाग के 11307.51 करोड़ रुपये के बजट को भी ध्वनि मत से पारित कर दिया।

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में