बेरहम शिक्षक.. छात्र को ऐसा काम करता देख टीचर का चढ़ा पारा, स्कूल ले जाकर बेल्ट से इतना मारा कि चली गई जान

Teacher beats student with belt after seeing him smoking cigarette बेरहम शिक्षक.. छात्र को ऐसा काम करता देख टीचर का चढ़ा पारा

बेरहम शिक्षक.. छात्र को ऐसा काम करता देख टीचर का चढ़ा पारा, स्कूल ले जाकर बेल्ट से इतना मारा कि चली गई जान

Teacher thrashed class 10th student with belt so much that he died for smoking cigarette

Modified Date: June 26, 2023 / 01:49 pm IST
Published Date: June 26, 2023 1:47 pm IST

बिहार। पूर्वी चंपारण में एक शिक्षक ने एक छात्र पर बर्बरता की हदें पार कर दीं। शिक्षक ने छात्र को इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई। आरोप है कि छात्र सिगरेट पी रहा था और उसे ऐसा करते हुए टीचर ने देख लिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक छात्र का नाम बजरंगी कुमार है। बजरंगी 10वीं का छात्र था और वह जिस स्कूल में पढ़ाई करता था, आरोपी शिक्षक उस स्कूल का चेयरमैन है। स्कूल मधुबन थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास स्थित है।

Read More: आकाशीय बिजली का कहर.. 3 दिनों के भीतर हुई इतने लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम 

आरोपी टीचर का नाम विजय यादव है। मृतक छात्र के परिजनों ने शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। बजरंगी के पिता पंजाब में मजदूरी का काम करते हैं। पूरी घटना शनिवार की है। छात्र की मां का आरोप है कि बच्चे को कब स्कूल ले जाया गया, पिटाई के बाद कब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी स्कूल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

Read More: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, कमरे में नहीं मिलने पर रूम पार्टनर के साथ कर दिया ये कांड

परिजनों के मुताबिक, अभी दो महीने पहले ही बजरंगी का स्कूल में एडमिशन कराया गया था। घटना के बाद से स्कूल में ताला बंद कर के स्कूल का चेयरमैन फरार हो गया है। बताया जा रहा है स्कूल को जल्द ही सील किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, इसके लिए एक पत्र डीईओ को लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक, घर का एक मोबाइल खराब हो गया था। उसे बनवाने के लिए बजरंगी मधुबन गया था। इस बीच कथित तौर पर वह हरदिया पुल पर सिगरेट निकालकर पीने लगा। वहीं रास्ते से जा रहे स्कूल के चेयरमैन ने छात्र को सिगरेट पीते हुए देख लिया और छात्र को पकड़कर सीधे स्कूल ले गया।

 ⁠

Read More: पत्नी ने पूरी नहीं की पति की ये डिमांड, हाथ में लिखा 8 अंकों का नंबर और फंदे पर झूला युवक 

बजरंगी के परिजनों का आरोप है कि स्कूट के टीचर ने बजरंगी का कपड़ा उतारकर बेल्ट से जमकर पीटा है। इसके बाद बजरंगी वहीं बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। उसे इलाज के लिए मधुबन के ही एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में