Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा, जानें गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला?

Tej Pratap Yadav gets Y-Plus security : "बिहार में हालात ऐसे हैं कि कब, कहां से हमला हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए मैंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।"

Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा, जानें गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला?
Modified Date: November 8, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: November 8, 2025 10:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादव को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा
  • चुनावी हलचल के बीच तेज प्रताप की बढ़ी सुरक्षा
  • सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर सौंपी थी विशेष रिपोर्ट

पटना: Tej Pratap Yadav gets Y-Plus security , बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की सुरक्षा टीम अब उन्हें कवर देगी। यह सुरक्षा उन्हें वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर एक विशेष रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया।

चुनावी हलचल के बीच तेज प्रताप की बढ़ी सुरक्षा

Bihar Chunav 2025, तेज प्रताप यादव हाल ही में निर्वाचन आयोग पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी ने बिना अनुमति महागठबंधन और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से समर्थन ले लिया। इसको लेकर तेज प्रताप ने आयोग से श्याम किशोर का नामांकन रद्द करने की मांग की।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आयोग ने उन्हें अपनी पार्टी के लेटरहेड पर लिखित शिकायत देने को कहा है ताकि कार्रवाई की जा सके। वहीं सुरक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा,

“बिहार में हालात ऐसे हैं कि कब, कहां से हमला हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए मैंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।”

क्या होती है Y-Plus कैटेगरी सुरक्षा?

Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहते हैं। इनमें से 5 कमांडो वीआईपी के घर या आसपास सुरक्षा में रहते हैं, जबकि 6 पीएसओ (Personal Security Officers) तीन शिफ्टों में चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com