Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव को मिली Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा, जानें गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला?
Tej Pratap Yadav gets Y-Plus security : "बिहार में हालात ऐसे हैं कि कब, कहां से हमला हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए मैंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।"
- तेज प्रताप यादव को Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा
- चुनावी हलचल के बीच तेज प्रताप की बढ़ी सुरक्षा
- सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर सौंपी थी विशेष रिपोर्ट
पटना: Tej Pratap Yadav gets Y-Plus security , बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सीआरपीएफ (CRPF) की सुरक्षा टीम अब उन्हें कवर देगी। यह सुरक्षा उन्हें वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर एक विशेष रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया।
चुनावी हलचल के बीच तेज प्रताप की बढ़ी सुरक्षा
Bihar Chunav 2025, तेज प्रताप यादव हाल ही में निर्वाचन आयोग पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी ने बिना अनुमति महागठबंधन और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से समर्थन ले लिया। इसको लेकर तेज प्रताप ने आयोग से श्याम किशोर का नामांकन रद्द करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि आयोग ने उन्हें अपनी पार्टी के लेटरहेड पर लिखित शिकायत देने को कहा है ताकि कार्रवाई की जा सके। वहीं सुरक्षा पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा,
“बिहार में हालात ऐसे हैं कि कब, कहां से हमला हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए मैंने केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।”
क्या होती है Y-Plus कैटेगरी सुरक्षा?
Y-Plus कैटेगरी की सुरक्षा में कुल 11 सशस्त्र कमांडो तैनात रहते हैं। इनमें से 5 कमांडो वीआईपी के घर या आसपास सुरक्षा में रहते हैं, जबकि 6 पीएसओ (Personal Security Officers) तीन शिफ्टों में चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ के मदरसों में अनिवार्य होगा वंदे मातरम! वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने कही ये बात
- Bihar Chunav 2025: बिहार में सड़क किनारे बड़ी संख्या में मिली VVPAT पर्चियां, चुनाव अधिकारी निलंबित, FIR दर्ज
- Ambikapur News: 7 माह की गर्भवती पत्नी को पति ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, जन्म से पहले ही पिता बना बेटे का कातिल
- Durg News: दर्दनाक हत्याकांड से दहल उठा दुर्ग, युवक को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, जमकर पीटा, नग्न कर घुमाया, डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न

Facebook



