Bihar Election
बिहार: Bihar Election एक तरफ बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार का एकछत्र राज है तो दूसरी तरफ विपक्ष की सत्ता हासिल करने के लिए बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के दांव ने बिहार में सियासी दलों में खलबली मचा दी
Bihar Election बिहार के सियासी अखाड़े में RJD नेता तेजस्वी यादव ने गुरूवार को बड़ा दांव चला। बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा कर दिया। तेजस्वी ने इसकी सिर्फ घोषणा ही नहीं की बल्कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में इसे लेकर प्रस्ताव पास करने और कानून बनाने की बात की। जिस पर बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया। NDA ने इसे चुनावी शिगूफा बताकर निशाना साधा तो महगठबंधन ने इस वादे को पूरा करने की दम भरा।
तेजस्वी यादव ने जहां सरकारी नौकरी का दांव चला तो उधर कांग्रेस ने नीतीश कुमार के 20 साल के शासन पर निशाना साधा। 20 साल विनाश काल के नाम से आरोप पत्र जारी किया। 43 पन्नो के आरोप पत्र में पलायन, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक, विकास, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मोर्चे पर नीतीश सरकार को विफल बताया। जिस पर NDA ने भी पलटवार किया।
बिहार में NDA की मुफ्त और कैश वाली स्कीम पर तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी का जो पासा फेंका है वो चुनाव में ब़ड़ा खेल कर सकता है। बेरोजगारी और पलायन से जूझ रहे बिहार में सरकारी नौकरी दुखती रग की तरह है। जिस पर तेजस्वी यादव ने हाथ रख दिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि NDA इसकी क्या काट निकालता है।