cg weather update today: तापमान में आएगी कमी या और बढ़ेगी ठिठुरन, कैसा रहेगा आज का मौसम, जानें यहां

cg weather update today: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 07:59 AM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 08:05 AM IST

cg weather update today/Image Credit: IBC24.in File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।
  • रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
  • वहीं अब तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

cg weather update today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया था। इसी के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान फिर 10 डिग्री से नीचे रहा। वहीं अब तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है (cg weather update today)। सोमवार को ठंड में थोड़ी कमी आई थी, ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि, अब प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं मौसम विभाग ने कुछ दिन और कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

cg weather update today: मौसम विभाग ने, छत्तीसगढ़ की रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर और बलरामपुर में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। (cg weather update today) मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर चलने से इन जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम

cg weather update today: वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में आज भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने 20 जनवरी यानी मंगलवार को राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। (cg weather update today) मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद इसमें 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है।

इन्हे भी पढ़ें:-