Bihar Elections 2025 | Photo Credit: IBC24
दरभंगा: Bihar Elections 2025 बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब केवल 8 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत पूरी तरह से झोंक दी है और धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने किए वादे को एक बार फिर से दोहराया है।
Bihar Elections 2025 दरअसल, महागठबंधन के CM उम्मीदवार और RJD नेता तेजस्वी यादव ने आज दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘उम्र कच्ची हो सकती है तेजस्वी की पर ज़ुबान पक्की है। अगर आप सब मुझे एक मौका देंगे, तो नौकरियां पक्की मिलेंगी। तेजस्वी वही करता है जो कहता है, हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर एक कानून पास किया जाएगा कि हर उस परिवार में जहां कोई सरकारी नौकरी नहीं है, हम एक सरकारी नौकरी देंगे। पहले ये BJP वाले और हमारे ‘चाचा’ नीतीश कुमार कहते थे कि 20 लाख नौकरियां देने का मेरा वादा नामुमकिन है, लेकिन जब मैं 17 महीने तक डिप्टी चीफ मिनिस्टर था, तो 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां मिलीं। हमारा संकल्प है कि हमें बेरोज़गारी को जड़ से खत्म करना है।’
#WATCH | Darbhanga, Bihar: Mahagathbandhan’s CM candidate and RJD leader Tejashwi Yadav says, “… ‘Umr (age) kacchi ho sakti hai Tejashwi ki par zubaan pakki hai’… If all of you give me one chance, jobs will be guaranteed… Tejashwi does what he says… Within 20 days of our… pic.twitter.com/GJTR8VNmhd
— ANI (@ANI) October 29, 2025
इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘अमित शाह ने कहा कि जमीन की कमी है। अगर जमीन की कमी है, तो अडानी को एक रुपये में कौन सी जमीन दी जा रही है? वह जमीन बिहार के किसान की नहीं है? जब अंबानी और अडानी को जमीन चाहिए होती है, तो वे ले लेते हैं। जब उन्हें किसी किसान से जमीन छीननी होती है, तो वे दो मिनट में ले लेते हैं, लेकिन जब कोई किसान कहता है कि उसका बच्चा रोजगार का सपना देखता है, तो अमित शाह कहते हैं कि बिहार में जमीन ही नहीं है। मैं धारावी (मुंबई) गया था। वहां बिहार के लोग रहते हैं। वे छोटे-छोटे व्यवसाय चलाते हैं। वहां लाखों-करोड़ों रुपये की जमीन है। वह सारी जमीन छीनकर अडानी को विकास के लिए दी जा रही है। इसे ही वे ‘विकास’ कहते हैं। अडानी और अंबानी को जो दिया जाता है, उसे विकास कहते हैं। उनके कर्ज़ उतने ही माफ़ किए जाते हैं जितने की उन्हें ज़रूरत होती है।’
#WATCH | Darbhanga, Bihar | Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “Amit Shah said there’s a land shortage… If there’s a land shortage, what land is being given to Adani for one rupee? Isn’t that land belonging to a farmer from Bihar? When Ambani and Adani want land, they get it.… pic.twitter.com/FKRwh0B9r7
— ANI (@ANI) October 29, 2025