Vande Bharat: बिहार में चुनाव अपने अपने दांव! इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर तनातनी, देखें वीडियो

Bihar Elections: बिहार में चुनाव अपने अपने दांव! इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर तनातनी, देखें वीडियो

Vande Bharat: बिहार में चुनाव अपने अपने दांव! इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर तनातनी, देखें वीडियो

Bihar Elections | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 3, 2025 / 11:40 pm IST
Published Date: July 3, 2025 11:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंडिया गठबंधन और चुनाव आयोग के बीच टकराव
  • सीट बंटवारे को लेकर गहराता विवाद
  • JDU-भाजपा की बढ़ती नजदीकियां

नई दिल्ली: Bihar Elections चुनाव आयोग ने बिहार में जब से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का आदेश दिया है। तब से इस पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। विपक्षी दल चुनाव से चंद महीनों पहले इसे कराए जाने से हैरान है, तो सत्ता पक्ष इसे विपक्ष की हताशा करार दे रहा है। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर तनातनी और बढ़ गई है। JMM जहां नाराज है वहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल बिहार चुनाव में बड़ा दांव चलने जा रहे हैं।

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

Bihar Elections बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर सियासी टशन कम होने का नाम नहीं ले रही, इंडिया गठबंधन के 11 दलों का प्रतिनिधिमंडल इसे लेकर चुनाव आयोग से मिला, लेकिन मुलाकात के बाद भी गतिरोध कम नहीं हुआ बल्कि इंडिया ब्लॉक ने वोटर वेरिफिकेशन को ‘वोटबंदी’ नाम देकर निशाना साधा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर लिखा ‘जैसे प्रधानमंत्री की नवंबर 2016 की ‘नोटबंदी’ ने हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया था, वैसे ही चुनाव आयोग की ‘वोटबंदी’- जो बिहार और अन्य राज्यों में वोटर्स के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन के रूप में दिख रही है ये हमारे लोकतंत्र को खत्म कर देगी’।

 ⁠

Read More: Heavy Rain in Raigarh: रातभर की मूसलाधार बारिश से मचा हड़कंप, कॉलोनियों में घुसा नाला, घरों में पानी, गाड़ियां भी डूबी

इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया। इंडिया गठबंधन वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिवीजन के खिलाफ तो एकजुट दिखा लेकिन दूसरी तरफ सीट शेयरिंग के मुद्दे पर विपक्ष में अभी से तकरार शुरू हो गई है। JMM चीफ हेमंत सोरेन 12 से 13 सीट की मांग कर रहे है लेकिन RJD बिहार चुनाव में JMM को कोई भाव नहीं दे रही, इधर आम आदमी पार्टी ने भी बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर कांग्रेस और RJD दोनों की टेंशन बढ़ा दी है।

Read More: Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

यानी कुल मिलाकर बिहार चुनाव में इंडिया ब्लॉक की एकजुटता की भी परीक्षा होने वाली है। दूसरी तरफ बीजेपी और JDU में बढ़िया जुगलबंदी दिख रही है, पीएम मोदी बीते 5 महीनों में 5 बार बिहार का दौरा कर चुके है, राजनाथ भी बुधवार को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक लेकर जीत को मंत्र दे चुके हैं, तो JDU के पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी भी बराबर जगह पा रहे है। यानी बिहार में चुनाव पहले NDA और इंडिया गुट अपने-अपने दांव चल रहे हैं। किसका दांव फिट बैठता है, ये तो नतीजे बताएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।