Bihar News: शर्मसार हुई मानवता, स्ट्रेचर न होने पर सीढ़ियों से घसीटा गया शव, वीडियो देखकर कांप उठेगी आपकी रूह
Bihar News: शर्मसार हुई मानवता, स्ट्रेचर न होने पर सीढ़ियों से घसीटा गया शव, वीडियो देखकर कांप उठेगी आपकी रूह
Bihar News | Photo Credit: IBC24
- बेतिया मेडिकल कॉलेज में शव को सीढ़ियों से घसीटने का वीडियो वायरल
- घटना पर प्रशासन और अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
- इससे पहले भी अस्पताल में लापरवाही के वीडियो सामने आ चुके हैं
बेतिया: Bihar News बिहार के बेतिया गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज से एक मानवता को शर्मासार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां कुछ अस्पताल कर्मचारी एक अज्ञात शव को सीढ़ियों से बेरहमी से घसीटते ले गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bihar News मिली जानकारी के अनुसार, मामला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का है। दरअसल, बेतिया नौतन रोड के पालम सिटी के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया था। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इसी दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को सिढ़ियों से खींचकर ले गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस वायरल वीडियो को आईबीसी 24 पुष्टि नहीं करता।
पुलिस और अस्पताल की चुप्पी
इस मामले पर जीएमसीएच प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अस्पताल में यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो छोटे बच्चे अपने बीमार पिता को स्ट्रेचर पर खींचते हुए ले जा रहे थे, क्योंकि कोई मदद के लिए आगे नहीं आया था।
इंसानियत हुई शर्मसार- बेतिया के #GMCH से आई दर्दनाक तस्वीरें, सीढ़ियों पर घसीटा गया शव… #BiharNews @BiharHealthDept #LatestNews pic.twitter.com/p7mlDFEKVs
— IBC24 News (@IBC24News) August 12, 2025

Facebook



