चार और मामलों की पुष्टि होने के बाद पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 10 पहुंची

चार और मामलों की पुष्टि होने के बाद पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 10 पहुंची

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 04:58 PM IST

पटना, 28 मई (भाषा) पटना में चार और लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में संक्रिमत होने की पुष्टि हुई है, जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी मरीजों में संक्रमण का स्तर बहुत हल्का है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘अब पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 10 हो गई है।’

उन्होंने कहा, ‘हम नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन डरें नहीं, क्योंकि स्वास्थ्य प्रणाली स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

सिंह ने कहा कि शहर के सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने और बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

पिछले कुछ सप्ताह में देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अधिकतर रोगियों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव