Vande Bharat: राहुल-तेजस्वी..नॉनस्टॉप बिहार, वोटर आईडी पर नया रार, चुनावी लड़ाई..बिहार बंद पर गरमाई, देखें वीडियो
Bihar Election: राहुल-तेजस्वी..नॉनस्टॉप बिहार, वोटर आईडी पर नया रार, चुनावी लड़ाई..बिहार बंद पर गरमाई, देखें वीडियो
Bihar Election | Photo Credit: IBC24
- बिहार बंद के दौरान ट्रेन रोकी
- सड़क पर क्रिकेट खेला गया
- विरोध की अनोखी तस्वीरें
नई दिल्ली: Bihar Election देश भर में आज जहां कर्मचारी संगठनों ने बंद का आव्हान किया। वहीं बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर सियासी पारा हाई रहा। तेजस्वी और राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ हुंकार भरी। वोटर वेरिफिकेशन के जरिए वोट चोरी का आरोप लगाया।
Bihar Election बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर छिड़ी सियासी लड़ाई बुधवार को सड़क पर उतर आई। महागठबंधन के बैनर तले RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और VIP पार्टी ने जमकर बवाल काटा। कहीं ट्रेनों को रोका गया तो कहीं सड़क पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया गया। बिहार बंद के दौरान कई ऐसी तस्वीरे भी देखने को मिली जो लोगों के बीच सुर्खियों में छा गई। वैशाली में एक RJD नेता चादर बिछाकर सड़क पर लेट गया भैंस को भी खड़ा कर दिया। (AMBIENCE) तो दूसरी तरफ छपरा में RJD और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 19 जाम कर दिया और रास्ता रोककर क्रिकेट खेलते नजर आए। इसी तरह भागलपुर में कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लेट गए और रास्ता रोकने की कोशिश की। बंद के दौरान पुलिस और राजद कार्यकर्ताओं के बीच बहस भी हुई। (AMBIENCE) बंद के चलते आम लोगों को भी परेशान होना पड़ा।
Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग!
बिहार में जहां एक तरफ बंद की ये तस्वीरे सुर्खियों में रही तो दूसरी तरह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने सांसद पप्पू यादव के साथ मार्च निकाला जो पटना के आयकर गोलंबर से शुरू हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचा लेकिन पुलिस ने मार्च को रास्ते में ही रोक दिया। राहुल ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और इस बात की आशंका जताई कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है।
महागठबंधन ने जहां बिहार बंद को सफल बताया तो NDA ने इस पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव से पहले ही विपक्ष ने अपनी हार मान ली है। बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने के लिए विपक्ष बंद करा रहा है।
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष ने अपनी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। तो इलेक्शन कमीशन ने बिहार बंद के बीच अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें संविधान के आर्टिकल 326 और इसके तहत चुनाव आयोग की मिली शक्तियों का जिक्र था। गैरतलब है कि चुनाव आयोग वोटर वेरिफिकेशन के बिहार मॉडल देशभर में लागू करने का संकेत दे चुका है, लेकिन इसकी असली परीक्षा गुरूवार को होगी। जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुरू करेगा। जिसका फैसला अंतिम और सर्वमान्य होगा।

Facebook



