होटल में खाना खा रहे थे लोग, अचानक हो गया ये हादसा, 5 लोगों की मौके पर ही मौत, मचा अफरातफरी

होटल में खाना खा रहे थे लोग, अचानक हो गया ये हादसा, 5 लोगों की मौके पर ही मौत! Truck crushed people eating food in hotel, 5 people died

होटल में खाना खा रहे थे लोग, अचानक हो गया ये हादसा, 5 लोगों की मौके पर ही मौत, मचा अफरातफरी

8th class student died

Modified Date: November 29, 2022 / 04:17 pm IST
Published Date: August 3, 2022 9:01 pm IST

वैशाली। 5 people died बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहलाने वाला घटना हुआ है। यहां एक होटल में खाना खा रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदते हुए होटल में घुस गया। इस हादसे में खाना खा रहे 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया।

Read More: ED के एक्शन से कांग्रेस में टेंशन! CM गहलोत बोले- AICC दफ्तर को छावनी में बदलना देश में अघोषित आपातकाल 

5 people died मिली जानकारी के अनुसार, घटना वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा का है। बताया जा रहा है कि यहां एक होटल में लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर होटल में घुस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ने पहले दो ई-रिक्शा और ऑटो को जोरदार टक्कर मारी थी। इसके बाद वह सड़क होटल में घुसा। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर से भगने से पहले भीड़ ने उसे मौके से ही पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

 ⁠

Read More: मंत्रालय की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या, कर्मचारी मंच ने सीएम को लिखा पत्र, लगाए ये आरोप 

मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत करवाया और शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी। वहीं मरने वालों की संख्या को लेकर अब तक पुष्टि नहीं की है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हंगामा जनप्रतिनिधियों की पहल पर शांत हुआ है। फिलहाल प्रशासन की टीम हालात को नियंत्रित करने और मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।