बिहार के कटिहार में सेप्टिक टैंक की मरम्मत के दौरान दो लोगों की मौत

बिहार के कटिहार में सेप्टिक टैंक की मरम्मत के दौरान दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 10:32 PM IST

कटिहार (बिहार), 22 मई (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में सेप्टिक टैंक की मरम्मत के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य बेहोश हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज महतो (45) और रंजीत सिंह (35) के रूप में हुई है और घायलों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

गांव के मुखिया के प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा ने बताया, “यह घटना रौतारा थाना क्षेत्र के रमेली गांव में हुई, जब महतो और सिंह मरम्मत के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे और बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए चार अन्य मजदूर टैंक में उतरे, लेकिन वे भी बेहोश हो गए।’

उन्होंने बताया, ‘ग्रामीणों ने सभी छह मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। महतो और सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य चार का इलाज किया जा रहा है।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश