रात को अंधेरे में प्रेमिका के साथ इश्का लड़ा रहा था प्रेमी, गांव वालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, फिर किया ऐसा काम
रात को अंधेरे में प्रेमिका के साथ इश्का लड़ा रहा था प्रेमी, Villager Caught Premi and Premika to Make Romance on Publicly
Villager Caught Premi and Premika
मुजफ्फरपुरः Villager Caught Premi and Premika छुप-छुपकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाना एक प्रेमी को भारी पड़ गया। रात को अंधेरे में दोनों इश्क लड़ा रहे थे। इसी दौरान दोनों को गांव वालों ने पकड़ लिया और उसकी जबरदस्ती मंदिर में शादी कर दी। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दोनों के परिजनों दी गई। फिलहाल ये पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Villager Caught Premi and Premika मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना इलाके का है। दोनों की मुलाकात कोचिंग सेंटर में हुई थी और यहीं से उनकी मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों चोरी- छुपे मिलने लगे। लेकिन शनिवार दोनों को स्थानीय लोगों ने मिलते हुए पकड़ लिया। प्रेमी जोड़े ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात कोचिंग सेंटर में हुई थी और दोनों शादी करना चाहते हैं। पुलिस ने मामला को गंभीरता से लेते हुए दोनों के परिजनों से बात की और दोनों के बालिग होने के नाते जल्द से जल्द इनकी शादी करवाने को कहा। दोनों के परिजनों ने बिना देर लगाए प्रसिद्ध भैरव स्थान मंदिर में शादी करा दी और दूल्हा पक्ष दुल्हन को लेकर चले गए।
Read More : विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 के लिए इन पांच भारतीय स्कूलों का चयन, देखें नाम
कोचिंग सेंटर में दोनों का प्यार परवान चढ़ा
प्रेमी बताया कि पांच महीने से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों साथ कोचिंग में पढ़ते हैं और शादी करना चाहते थे। प्रेमी जोड़े की शादी कराने वाले पंडित लक्ष्मण देव ठाकुर पंडा जी ने बताया कि थाने में दोनों की उम्र की जांच के बाद मंदिर में लव-मैरिज कराई गई। जिसमें हिंदू धर्म की सभी रस्मों को निभाया गया। फिलहाल दोनों का परिवार इस शादी से खुश हैं।

Facebook



