कटिहार (बिहार), 23 अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार, निर्वाचन आयोग (ईसी) की मिलीभगत से बिहार में लोगों के ‘‘वोट चुराने’’ की कोशिश कर रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने देर शाम बिहार के कटिहार जिले में राज्यव्यापी ‘‘वोटर अधिकार यात्रा’’ के तहत आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया।
उन्होंने भाजपा पर ‘‘संविधान को नष्ट करने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा कि भाजपा सत्ता और धन के केंद्रीकरण को बढ़ावा दे रही है, जिससे ‘‘दलितों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के लिए अवसरों के दरवाजे बंद हो गए हैं।’’
गांधी ने कहा, ‘‘वे कमजोर तबकों का उत्थान नहीं चाहते है इसलिए, लोगों के वोट चुराने की कोशिशें हो रही हैं। ऐसी कोशिशें पहले कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में हुई थीं। अब ये कोशिशें बिहार में की जा रही हैं। इसी कारण हमने वोटर अधिकार यात्रा निकाली है।’’
भाषा राखी माधव
माधव