पटना, चार नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एवं बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों और आने वाले पांच वर्षों के संकल्पों को लेकर जनता के बीच जाकर जनादेश मांगा है।
पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा, “पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार थम गया है। इस दौरान राजग ने सफलतापूर्वक जनता तक अपनी बात पहुंचाई है। हम लोग 11 साल से केंद्र में और 20 साल से बिहार में सरकार चला रहे हैं और एक बार फिर विकास और सुशासन के आधार पर जनादेश मांग रहे हैं।”
उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके पास न तो तालमेल वाला गठबंधन का चेहरा है और न ही नीतियों की स्पष्टता। किस सीट पर कौन पार्टी चुनाव लड़ रही है, इसका कोई साफ संदेश मतदाताओं तक नहीं गया है।”
महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “वे आसमान से चांद-तारे लाने की बातें कर रहे हैं, जबकि राजग ने अपने संकल्प पत्र में पिछले 20 वर्षों की उपलब्धियों के साथ अगले पांच साल का ठोस रोडमैप प्रस्तुत किया है।”
प्रधान ने कहा कि राजग की सरकार बिहार को “न्यू एज इकोनॉमी” (नये जमाने की अर्थव्यवस्था) की दिशा में ले जाएगी। बिहार की मेधा देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है। आने वाले समय में विनिर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन और सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) में वैश्विक स्तर पर बिहार की भूमिका को बढ़ाने का संकल्प लिया गया है। इसके कई परियोजना बिहार में शुरू की जाएंगी जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।”
लोगों से मतदान की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में मत सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए अधिक से अधिक लोग मतदान करें।”
प्रधान ने दावा किया कि “राजग इस चुनाव में पहले ही बहुत बड़ी बढ़त के साथ आगे निकल चुका है और 14 नवंबर को आने वाले नतीजे इसका प्रमाण होंगे।”
भाषा कैलाश अमित
अमित