शादी के कुछ मिनटों बाद ही विधवा हो गई दुल्हन, दोनों परिवार में मातम पसरा

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, यहां एक परिवार ने बड़े प्यार से अपनी बेटी को विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया।

शादी के कुछ मिनटों बाद ही विधवा हो गई दुल्हन, दोनों परिवार में मातम पसरा

bride entry in mandap

Modified Date: November 29, 2022 / 02:02 pm IST
Published Date: December 1, 2021 1:53 pm IST

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, यहां एक परिवार ने बड़े प्यार से अपनी बेटी को विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया। जहां कुछ देर पहले शादी की शहनाई बज रही वहीं मातम पसर गया। बताया जा रहा है शादी (Marriage) होने के बाद जैसे ही दुल्हन को लेकर बारात अपने घर पहुंची, दूल्हे को अचानक चक्कर आया और उसकी मौत हो गई।

read more: Chhattisgarh CS Amitabh Jain पहुंचे धान खरीदी केंद्र | केंद्र में व्यवस्थाओं का ले रहे जायजा
घटना साठी थाना क्षेत्र के छरदवाली बसंतपुर गांव की है, मिली जानकारी के मुताबिक छरदवाली गांव के चंदेश्वर गिरी के इकलौते बेटे मनीष गिरी की शादी योगापट्टी थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव की चंदा से तय हुई थी। सोमवार को मनीष बारात लेकर अमैठिया गांव आया था, वर-वधू का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ, लेकिन शादी से ठीक पहले दूल्हे मनीष को चक्कर आया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दवा दी और उसकी तबीयत ठीक हो गई।

read more: जूनियर हॉकी विश्व कप : स्पेन को हराकर छह बार की चैम्पियन जर्मनी सेमीफाइनल में
देर रात लगभग तीन बजे विवाह की सारी रस्में पूरी हो गई और खुशी-खुशी चंदा की डोली उसके घर से उठी। सुबह लगभग पांच बजे मनीष दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा, दुल्हन को गाड़ी से उतारने की रस्म निभाने के दौरान जैसे ही दूल्हा-दुल्हन गाड़ी से उतर कर घर में जाने लगे वैसे ही मनीष को फिर से चक्कर आया और वो वहीं गिर पड़ा। आनन फानन में घर के लोग मनीष को लेकर जीएमसीएच पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

read more: Raipur Murder Mystery Solved: जीजा ने कराई साली की हत्या,ऐश्वर्या विंडमिल के पास नाले में मिला था शव

मनीष की मौत अचानक कैसे हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है, कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। शादी के कुछ घंटों के अंदर दूल्हे की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा है, वहीं, इलाके के लोग भी हैरान और परेशान हैं। मनीष अपने घर का इकलौता चिराग था, वो एक पैर से लाचार था इसलिए कुछ काम नहीं कर पाता था। लेकिन उसकी शादी को लेकर उसके माता-पिता ने कई सपने देखे थे जो एक पल में बिखर गये हैं। वहीं, कुछ समय पहले दुल्हन बनी चंदा का भी हाल बेहाल है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com