शादी के कुछ मिनटों बाद ही विधवा हो गई दुल्हन, दोनों परिवार में मातम पसरा
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, यहां एक परिवार ने बड़े प्यार से अपनी बेटी को विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया।
bride entry in mandap
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, यहां एक परिवार ने बड़े प्यार से अपनी बेटी को विदा किया था, लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया। जहां कुछ देर पहले शादी की शहनाई बज रही वहीं मातम पसर गया। बताया जा रहा है शादी (Marriage) होने के बाद जैसे ही दुल्हन को लेकर बारात अपने घर पहुंची, दूल्हे को अचानक चक्कर आया और उसकी मौत हो गई।
read more: Chhattisgarh CS Amitabh Jain पहुंचे धान खरीदी केंद्र | केंद्र में व्यवस्थाओं का ले रहे जायजा
घटना साठी थाना क्षेत्र के छरदवाली बसंतपुर गांव की है, मिली जानकारी के मुताबिक छरदवाली गांव के चंदेश्वर गिरी के इकलौते बेटे मनीष गिरी की शादी योगापट्टी थाना क्षेत्र के अमैठिया गांव की चंदा से तय हुई थी। सोमवार को मनीष बारात लेकर अमैठिया गांव आया था, वर-वधू का विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ, लेकिन शादी से ठीक पहले दूल्हे मनीष को चक्कर आया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे दवा दी और उसकी तबीयत ठीक हो गई।
read more: जूनियर हॉकी विश्व कप : स्पेन को हराकर छह बार की चैम्पियन जर्मनी सेमीफाइनल में
देर रात लगभग तीन बजे विवाह की सारी रस्में पूरी हो गई और खुशी-खुशी चंदा की डोली उसके घर से उठी। सुबह लगभग पांच बजे मनीष दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा, दुल्हन को गाड़ी से उतारने की रस्म निभाने के दौरान जैसे ही दूल्हा-दुल्हन गाड़ी से उतर कर घर में जाने लगे वैसे ही मनीष को फिर से चक्कर आया और वो वहीं गिर पड़ा। आनन फानन में घर के लोग मनीष को लेकर जीएमसीएच पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
read more: Raipur Murder Mystery Solved: जीजा ने कराई साली की हत्या,ऐश्वर्या विंडमिल के पास नाले में मिला था शव
मनीष की मौत अचानक कैसे हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है, कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। शादी के कुछ घंटों के अंदर दूल्हे की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा है, वहीं, इलाके के लोग भी हैरान और परेशान हैं। मनीष अपने घर का इकलौता चिराग था, वो एक पैर से लाचार था इसलिए कुछ काम नहीं कर पाता था। लेकिन उसकी शादी को लेकर उसके माता-पिता ने कई सपने देखे थे जो एक पल में बिखर गये हैं। वहीं, कुछ समय पहले दुल्हन बनी चंदा का भी हाल बेहाल है।

Facebook



