उसके बिना हम मर जाएंगे सर..! बीच सड़क आशिक का हाईवोल्टेज ड्रामा, बाइक से लोगों को मारी टक्कर

High voltage drama of lover in the middle of the road: इस युवक ने स्पोर्ट्स बाइक से कई लोगों को टक्कर मार दी। वहीं एक महिला को ऐसा धक्का मारा कि वो बुरी तरह घायल हो गई। युवक को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह बीच सड़क पर हंगामा करने लगा।

उसके बिना हम मर जाएंगे सर..! बीच सड़क आशिक का हाईवोल्टेज ड्रामा, बाइक से लोगों को मारी टक्कर
Modified Date: April 12, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: April 12, 2023 4:49 pm IST

पटना। High voltage drama of lover in the middle of the road:  हम गरीब हैं तो क्या हम प्यार नहीं कर सकते… हम उससे शादी भी कर सकते हैं. मेरा गलती क्या है। यही न कि हम उससे प्यार किए। वो भी हमसे प्यार करती है। हम उसके बिना मर जाएंगे सर…!’ दरअसल यह बातें एक युवक ने बीच सड़क पर हंगामा करते हुए पुलिस से कहीं। इस युवक ने स्पोर्ट्स बाइक से कई लोगों को टक्कर मार दी। वहीं एक महिला को ऐसा धक्का मारा कि वो बुरी तरह घायल हो गई। युवक को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह बीच सड़क पर हंगामा करने लगा।

दरअसल, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जो पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक ने बाइक से एक महिला और उसके बच्चे को टक्कर मार दी, इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया। युवक ट्रैफिक पुलिस के काबू में नहीं आ रहा था, इसके बाद सूचना पत्रकार नगर थाने को दी गई, पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

चीख-चीखकर सुना रहा था प्यार की अधूरी कहानी

पुलिस पहुंची तो युवक बीच सड़क पर चीख-चीख का अपने प्यार की अधूरी कहानी सुनाने लगा। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, युवक चिल्लाता रहा। युवक कहता रहा कि मेरी उम्र 18 से कम है, गर्लफ्रेंड की उम्र भी 18 से कम है। हम दोनों अगर भागकर शादी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन उसके घरवाले नहीं समझते हैं। उसका भाई हमको धमकी देता है, पुलिस किसी तरह युवक को काबू में कर थाने ले गई।

 ⁠

महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि उसने एक महिला को ऐसी टक्कर मारी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई, युवक मोमोज के दुकान से चाकू उठाकर हंगामा करने लगा। किसी लड़की का नाम लेकर उससे शादी करवाने की जिद करने लगा। पुलिस ने कहा कि युवक मानसिक रूप से परेशान दिख रहा था। उसके ऊपर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

read more:  CG News: इस जिले में बदल गई स्कूल की टाइमिंग, गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश…देखें

read more: अंतिम पंघाल फाइनल में, अंशु सहित तीन अन्य कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com