छत्तीसगढ के 31 रेलवे स्टेशन बनेंगे ‘अमृत स्टेशन’, केंद्रीय मंत्री ने की हर स्टेशन पर 15 करोड़ खर्च करने की घोषणा

उन्होंने बताया कि इसके तहत एक स्टेशन पर लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसी तरह स्वामी विवेकानंद के नाम से छत्तीसगढ़ में 5 करोड़ रुपए की लागत से संग्रहालय बनाए जाने की भी घोषणा की।

छत्तीसगढ के 31 रेलवे स्टेशन बनेंगे ‘अमृत स्टेशन’, केंद्रीय मंत्री ने की हर स्टेशन पर 15 करोड़ खर्च करने की घोषणा
Modified Date: February 5, 2023 / 08:03 pm IST
Published Date: February 5, 2023 8:01 pm IST

31 railway stations of Chhattisgarh will become ‘Amrit stations

रायपुर। केंद्रीय बजट पर प्रदेश के प्रबुद्धजनों से चर्चा करने और बजट की खूबियां बताने के लिए आज केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रायपुर पहुंचे। उन्होंने केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित एक संगोष्ठी में हिस्सा लिया और प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के 31 रेलवे स्टेशनों को सर्वसुविधा युक्त विकसित करते अमृत स्टेशन बनाने की घोषणा की।

read more: कोचिंग सेंटर में अचानक लगी आग, शीशा तोड़कर बाहर आ रहे लोग, इलाके में मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि इसके तहत एक स्टेशन पर लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसी तरह स्वामी विवेकानंद के नाम से छत्तीसगढ़ में 5 करोड़ रुपए की लागत से संग्रहालय बनाए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रपोजल किसी से आए तो 80% राशि संस्कृति मंत्रालय खर्च करेंगी। सरकार एनजीओ कोई भी हमें प्रपोजल दे सकता है। इसके पहले उन्होंने संगोष्ठी में मौजूद प्रबुद्ध जनों से पूछा कि क्या सरकार ने स्वामी विवेकानंद की यादों को संजोने के लिए कुछ किया है?

 ⁠

read more: Shahdol Crime News : गर्म सलाखों से दागने की तीसरी घटना आई सामने। 20 दिन के बच्चे को गर्म सलाखों से दागा

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बजट की खूबियां बताई। एक फरवरी को बजट पेश करने और रेल बजट को मुख्य बजट से मिलाने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि संसार में अगर सबसे तेज गति की विकास दर है तो वो भारत की है। हमने अपने देश में 5G विकसित किया है। मोदी जी का नारा है देश को श्रेष्ठ और एक बनाना है और ये बजट उसका एक प्रयास है।

read more: भैया के ड्यूटी जाते ही भाभी पर टूट पड़ता था देवर, लेकिन खौफनाक रहा इस नाजायज रिश्ते का अंजाम

इस संगोष्ठी में प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसके अलावा अर्थशास्त्री,सीए एसोसिएशन इनकम टैक्स बार अधिवक्ता एसोसिएशन कंपनी सेक्रेटरी, एसोसिएशन, चैम्बर ऑफ कॉमर्स,कैट के साथ साथ कई संस्थाओं के प्रतिनिधि भी संगोष्ठी में शामिल हुए।

देश प्रदेश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com